सफेद हिरण भरेंगे कुलांचें:मिनी जू के डियर पार्क का बढ़ा कुनबा, दिल्ली से आए 3 जोड़ी सफेद हिरण लुभाएंगे
March 8, 2021
नई सौगात:गर्मियों में बिजली समस्या से नहीं होना पड़ेगा परेशान, दो नए सब स्टेशनों का हो रहा निर्माण
March 8, 2021

ओवर स्पीड बनी हादसे की वजह:बारात में दो कारों में सवार होकर ढाका ढाणी गए थे 7 दोस्त

ओवर स्पीड बनी हादसे की वजह:बारात में दो कारों में सवार होकर ढाका ढाणी गए थे 7 दोस्त, वापसी में एक खराब हुई तो सभी एक ही कार में आ रहे थे घर50 फुट तक घीसटने के बाद पेड़ से टकरा खेत में घुसी कार, दो युवकों की मौत, पांच हुए घायल
एयरबैग खुलने के बाद भी नहीं बची दोनों दाेस्तों की जान
ब्रेक लगाने के बाद भी नहीं रूकी गाड़ी
गांव खान मोहम्मद से छतरियां रोड पर शादी समारोह से लौट रहे 7 दोस्तों की गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिसमें इनसो के एमएम कॉलेज प्रधान व गांव झलनियां निवासी जनित खिचड़ (25) व अग्रवाल कॉलोनी निवासी जतिन सोनी ( 19) की मौत हो गई। वहीं बाकी 5 दोस्त घायल हाे गए।

उक्त 7 युवक भोडियाखेड़ा से ढाणी ढाका में दो कारों में सवार होकर गए थे। वापसी में सेंट्रो कार खराब हो गई अाैर सभी जनित की स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर फतेहाबाद आ रहे थे। लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया। जिसमे दो दोस्तों की जान चली गई।

जिस कार में उक्त लोग सवार थे, उसे जनित ही चला रहा था। साथ वाली सीट पर जतिन सोनी बैठा हुआ था। बताया जा रहा है कि शादी समारोह से लौटते समय कार काफी तेज गति में थी। जैसे ही उनकी कार गांव छतरियां से खान मोहम्मद के पास नहर से पहले आने वाले मोड़ के पास पहुंची ताे मोड़ का पता चलने पर जनित ने ब्रेक लगाया, लेकिन कार पर कंट्रोल नहीं हो पाया।

जिससे 50 फुट तक कार घसीटते चली गई और सीधी एक बेरी के पेड़ से टकरा गई। इसके बाद कार खेत में जाकर गिरी। गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार के टुकड़े 20 फुट दूर तक जाकर गिरे। खास बात यह है कि उनकी कार के एयरबैग खुल गए थे, इसके बावजूद आगे की सीट पर बैठे दोनों युवकों की मौत हो गई।

पेड़ से टकराने पर हुआ धमाका, आवाज सुनकर 100 फुट दूर ढाणी के लोग पहुंचे मदद करने

हादसे के बाद जिस खेत में गाड़ी घुसी। उस खेत के मालिक की ढाणी हादसा स्थल से करीब 100 फुट की दूरी पर थी। धमाके की आवाज सुनकर ढाणी के लोग जागे और मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने एंबुलेंस को सूचना दी। लोगों की मदद से घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने अस्पताल में दो युवकों को मृत घोषित कर दिया।

युवकों का बारात में हो गया था झगड़ा, इसलिए पहले चल पड़े

पुलिस के अनुसार पूछताछ में यह भी सामने आया है कि जनित खिचड़, जतिन व उनके साथियों की शादी समारोह में किसी के साथ कहासुनी हुई थी। जिसके चलते वह समारोह में पहले से ही निकल आए व घर की ओर रवाना हो गए, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया।

हादसे वाले मोड़ पर नहीं लगा रखा कोई साइन बोर्ड, ब्रेकर भी नहीं

जिस जगह पर हादसा हुआ वहां मोड़ है, लेकिन मोड़ होने की सूचना संबंधी कोई भी साइन बोर्ड वहां नहीं लगा हुआ था। न ही ब्रेकर बने हुए हैं। यह भी हादसे का कारण माना जा रहा है। मोड़ काे रात के अंधेरे में कार सवार देख नहीं पाए और हादसे का शिकार हो गए।

इनसो का एमएम कॉलेज प्रभारी था जनित जतिन माता-पिता का इकलौता बेटा था

24 वर्षीय जनित खिचड़ एमएम कॉलेज में पढ़ता था। जजपा के छात्र संगठन इनसो का वह कॉलेज प्रभारी था। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वहीं मृतक जतिन सोनी के अलावा उसकी एक बड़ी बहन है, जोकि विवाहित है। वह भी इकलौता चिराग था। इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

बोर्ड की कमी है तो लगवा दिया जाएगा : एक्सईएन

इस बारे में मैने पता किया है। हादसा साइन बोर्ड न होने की वजह से नहीं बल्कि गाड़ी तेज गति में होने के चलते हुआ। फिर भी साइन बोर्ड लगवा दिया जाएगा।” कृष्ण कुमार, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी।

इत्तफाकिया कार्रवाई की

इस मामले में इत्तफाकिया कार्रवाई की गई है। दो दोस्तों की मौत हो गई तो अन्य सभी गंभीर रूप से घायल है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES