अभावों से जूझकर मुकाम पाने वाली हिना:घर खर्च चलाने मां घरों में काम करती थीं, ट्यूशन पढ़ाया,
March 8, 2021
बजट सेशन का दूसरा चरण:पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर राज्यसभा में हंगामा, नारेबाजी
March 8, 2021

एपल का फ्यूचर प्लान:जल्द ही स्मार्ट मैग्नेटिक कनेक्टर के साथ आएंगे आईफोन और आईपैड

एपल का फ्यूचर प्लान:जल्द ही स्मार्ट मैग्नेटिक कनेक्टर के साथ आएंगे आईफोन और आईपैड, कंपनी ने फाइल कराया पेटेंटआईफोन 12 के लिए दो मैगसेफ बैटरी पैक पर काम जारी
इसमें से एक बैटरी पैक, रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा
एपल ने अलग-अलग प्रकार के मैग्नेटिक स्मार्ट कनेक्टर सिस्टम का पेटेंट कराया है, जो कंपनी के आईपैड और आईफोन में उपयोग किए जा सकते हैं।

पेटेंटलीएपल की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी टेक कंपनी ने स्मार्ट कनेक्टर के कई स्टाइल का पेटेंट कराया है। यूएस पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस ने एपल को एक पेटेंट दिया है जो चार्जर और स्मार्ट एक्सेसरीज के लिए कई तरह के स्मार्ट कनेक्टरों का डिटेल देता है।

लगभग दो साल पहले किया था पेटेंट फाइल
कंपनी ने यह पेटेंट एप्लीकेशन 10 अप्रैल, 2018 को फाइल की थी। पेटेंट को ‘मैग्नेटिक सरफेस कॉन्टैक्ट्स’ टाइटल दिया गया है और इसमें मैग्नेटिक स्मार्ट कनेक्टर से संबंधित एप्लीकेशनंस की एक सीरीज शामिल है।
एपल वॉच से लेकर आईफोन तक कंपनी के एपल के ज्यादातर पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट वायरलेस चार्जिंग पर शिफ्ट हो गए हैं, जिसमें कुछ डिवाइस मैगसेफ (MagSafe) के साथ कम्पेटिबल हैं।

आईफोन 12 के लिए दो मैगसेफ बैटरी भी बना रही एपल
इस बीच, एपल कथित तौर पर आईफोन 12 के लिए दो मैगसेफ बैटरी पैक मॉडल पर काम कर रही है और इसमें से एक बैटरी पैक की रिवर्स चार्जिंग तकनीक से लैस होने की उम्मीद है। रिवर्स चार्जिंग के साथ, बैटरी एक आईफोन 12 को चार्ज करने के साथ दूसरी तरफ से एयरपॉड्स को चार्ज कर सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES