इजराइल में 55% आबादी को टीका लगा:वैक्सीन लगवाने वालों को ग्रीन पासपोर्ट दिया जा रहा, इसी के साथ सार्वजनिक स्थलों पर जाने की अनुमति मिलेगीइजराइल अपनी 55% आबादी को कोरोना वैक्सीन लगा चुका है। देश के जिन इलाकों में टीकाकरण अभियान पूरा हो चुका है, रविवार से वहां से पाबंदियां हटने लगी हैं। रेस्तरां, थियेटर, स्टेडियम, इवेंट हॉल और बाजार खुलने शुरू हो गए हैं। इजरायल सरकार ने रविवार को बताया कि टीकाकरण कराने वाले लोगों को ‘ग्रीन पासपोर्ट’ दिए जा रहे हैं।
ग्रीन पासपोर्ट के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर जा सकेंगे
इसे लेकर वे थियेटर और रेस्तरां समेत सार्वजनिक स्थलों पर जा सकेंगे। जबकि जिन लोगों को टीका नहीं लगाया गया है वे कुछ सीमाओं के साथ बाहर बैठ सकते हैं। सांस्कृतिक, खेल और सार्वजनिक कार्यक्रमों में सीमित संख्या में लोगों के शामिल होने अनुमति होगी। इजराइल के नागरिकों और स्थायी निवासियों को अब देश में प्रवेश करने की अनुमति होगी।
मार्च तक इसके पूरा हो सकता है वैक्सीनेशन
यह संख्या प्रतिदिन 3 हजार से अधिक नहीं होगी। वापस लौटने वाले लोगों में घर में फिर से आइसोलेशन में रहना होगा। देश में पाबंदियां हटने पर प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू ने कहा- ‘यह एक बड़ा दिन है।’ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 90.5 लाख की आबादी वाले इजरायल में पिछले साल दिसंबर से टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है और मार्च तक इसके पूरा होने के आसार हैं।