कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव: अविश्वास प्रस्ताव पर मोर्चे ने की सरकार पर दबाव बनाने की तैयारी
March 7, 2021
सवालों पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जवाब दिया:प्रदेश की बेरोजगारी दर भारत में सबसे ज्यादा
March 7, 2021

सरगर्मियां तेज:विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव कराने को सरकार नेचुनावआयोग को लिखा पत्र

सरगर्मियां तेज:विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव कराने को सरकार ने चुनाव आयोग को लिखा पत्रऐलनाबाद और कालका विधानसभा सीट को लेकर चुुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। क्योंकि सरकार ने जहां चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिख दिया है, वहीं ऐलनाबाद सीट से चुनाव लड़ने के लिए गठबंधन सरकार की सहयोगी जजपा ने दावा ठोक दिया है। जबकि ऐलनाबाद सीट से इस्तीफा देने वाले इनेलो के पूर्व विधायक अभय चौटाला ने 3 दिन पहले ही ऐलनाबाद में किसान पंचायत कर एक बार चुनावी मैदान में पार्टी के लिए ताल ठोक दी है।

इसके अलावा उनका कार्यकर्ताओं के साथ भी लगातार संपर्क बना हुआ है। जजपा की छात्र इकाई इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद सीट हमारी परंपरागत सीट रही है। चौधरी देवीलाल की सीट है। गठबंधन में यदि यह सीट यदि जजपा को मिलती है तो पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी। अभी दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं।

ऐसे में दोनों पार्टियां ही तय करेंगी कौन कहां से चुनाव लड़ेगा। सरकार की ओर से चुनाव आयोग को ऐलनाबाद व कालका विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने को पत्र लिखा है। ऐलनाबाद की सीट किसानों के समर्थन में अभय चौटाला के इस्तीफा देने तो कालका की सीट कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी को एक मामले में सजा सुनाए जाने के बाद खाली है। छह माह में चुनाव कराने जरूरी होते हैं। यह सीटें जनवरी के आखिरी सप्ताह में खाली हुई थी। इसलिए अगले चार-पांच माह में यहां चुनाव कराए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES