शिकायतों पर कार्यवाही:सीएम के सोशल मीडिया अकाउंट पर शिकायत की तो गांव में पहुंचा यूरियामुख्यमंत्री मनोहर लाल के सोशल मीडिया अकाउंट पर आने वाली शिकायतों पर भी कार्यवाही की जा रही है। खासकर किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार ध्रुव मजूमदार ने बताया कि सोशल मीडिया टीम द्वारा किसानों की शिकायतों को संवेदनशीलता से लिया जा रहा है और इन शिकायतों को जल्द से जल्द हल किया जा रहा है। मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण के दौरान होने वाली समस्याओं को लेकर भिवानी से सत्यवान सिंह, गुड़गांव से मनीष यादव और हिसार से पवन यादव ने अपनी समस्या बताई थी। गांव में यूरिया न पहुंचने की शिकायत का समाधान कर दिया गया है।