वैक्सीनेशन का आज 50वां दिन:सर्वाधिक मरीज-मौतें महाराष्ट्र में, टीके में राजस्थान आगे, टीके लगाने में उत्तर प्रदेश दूसरे; महाराष्ट्र तीसरे नंबर परकोरोना के खिलाफ लड़ाई में उम्मीदों के टीकाकरण का रविवार (7 मार्च) को 50वां दिन है। मरीजों और मौत के मामले में सबसे बुरी स्थिति झेल रहा महाराष्ट्र टीकाकरण में 15.97 लाख डोज देकर तीसरे नंबर पर है। जबकि, मरीजों के मामले में देश में 10वें नंबर पर रहा राजस्थान टीकाकरण में नंबर वन है। सबसे ज्यादा आबादी वाला यूपी संक्रमण में छठे नंबर पर है पर टीकाकरण में दूसरे नंबर पर है।
शनिवार तक देश में टीके की 1.94 करोड़ डोज दी गई थीं। इनमें 69.15 लाख हेल्थ वर्कर और 63.55 लाख फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहली डोज दी जा चुकी थी। वहीं, 33.56 लाख हेल्थ वर्कर्स और 1.44 लाख फ्रंट लाइन वर्कर्स दूसरी डोज भी ले चुके हैं।
पिछले कुछ दिनों से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार सुबह तक एक दिन में 18,327 नए मरीज सामने आए थे। इनमें 10,216 मरीज महाराष्ट्र के हैं। फिलहाल देश में जो 1.80 लाख एक्टिव मरीज हैं उनमें 74 फीसदी केवल महाराष्ट्र और केरल में हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार महाराष्ट्र और पंजाब में स्पेशल टीम भेज रही है। इसमें डॉक्टर, स्वास्थ्य मंत्रालय के अफसर और आईसीएमआर के वैज्ञानिक शामिल होंगे।
दलाई लामा ने ली पहली डोज, कहा- यह जरूरी है
हिमाचल सरकार की मंजूरी के बाद शनिवार सुबह धर्मगुरु दलाई लामा को क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला में टीके की पहली डोज दी गई। टीका लगवाने के बाद उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि गंभीर बीमारियों से बचने के लिए टीका लगवाने को आगे आएं।
49वें दिन 14.92 लाख लोगों को लगे टीके, अब तक 1.94 करोड़
सबसे ज्यादा मरीज वाले राज्य
राज्य मरीज टीकाकरण
महाराष्ट्र 21.98 15.97
केरल 10.72 9.02
कर्नाटक 9.53 9.09
आंध्र प्रदेश 8.90 7.85
तमिलनाडु 8.53 7.61
ऐसे बढ़ी टीकाकरण की रफ्तार
तारीख एक दिन में कुल
16 जनवरी 1.91 लाख 1.91 लाख
16 फरवरी 2.76 लाख 85.87लाख
05 मार्च 14.92 लाख 1.94 करोड़