बेकाबू नशा तस्करी:वॉल्वो बस में सफर कर रहे हरियाणा के 2 युवकों से डेढ़ किलो चरस बरामदकुल्लू में रविवार को नशा तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ये लोग एक वॉल्वो बस में सफर कर रहे थे और नाके पर रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस को इनके पास डेढ़ किलो चरस मिली। इसके बाद दोनों को तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ का क्रम शुरू कर दिया गया है।
मामला कुल्लू जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर बजौरा चेक पोस्ट का है। इस बारे में पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि भुंतर थाना की पुलिस टीम ने बजौरा चेक पोस्ट के पास एक वोल्वो बस की चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों के कब्जे से 1 किलो 464 ग्राम चरस बरामद की है। चरस के साथ 32 साल अमित पुत्र किशन सोनीपत हरियाणा, 30 साल विक्रम पुत्र सतवीर सिंह हलालपुर सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है, जो वॉल्वो बस एचआर 68-बी-2037 में सफर कर रहे थे।
SP गौरव सिंह ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनके खिलाफ NDPS 20 एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। चरस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।