बिन्नी गैंग के 5 बदमाश गिरफ्तार:कलायत में व्यापारियों व दुकानदारों से मांगी थी रंगदारी, आरोपियों के खिलाफ दर्ज हैं कई आपराधिक मामले5 में से 2 आरोपियों को लिया 4 दिन के रिमांड पर
बिन्नी गैंग से जुड़े बदमाशों द्वारा जेल के अंदर व बाहर से कलायत के व्यापारियों, दुकानदारों, अस्पताल संचालकों से पिछले कई माह से रंगदारी मांगी जा रही थी। जो बदमाश जेल से बाहर थे वे दुकानदारों को डरा-धमकाकर उनसे बिना पैसे दिए महंगे कपड़े खरीदकर ले जाते थे। ये खुलासा सीआईए द्वारा बिन्नी गैंग से जुड़े 5 बदमाशों के पकड़े जाने के बाद पूछताछ में हुआ है। सीआईए ने पकड़े गए बदमाशों से पिछले दिनों सोनीपत से छीनी गई एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है।
पकड़े गए बदमाशों में राजू, सतीश, अजय, अभिषेक व अनिकेत निवासी सेरधा शामिल हैं। शनिवार को पुलिस ने 5 बदमाशों को कोर्ट में पेश किया इसमें दो बदमाशों को पुलिस ने 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस बिन्नी गैंग से जड़े अन्य सदस्यों व कहां-कहां उनके द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया। इसके बारे में पूछताछ में लगी हुई है। पांचों बदमाशों के खिलाफ पहले ही विभिन्न पुलिस थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस पहले ही गिरोह के सरगना समेत 8 बदमाशों को कोर्ट से प्रॉडक्शन वारंट पर लेकर कलायत में हुई रंगदारी मांगने की वारदात में पूछताछ कर चुकी है।
पकड़े गए बदमाशों ने इन वारदातों का किया खुलासा
16 फरवरी को कलायत में रेडिमेड स्टोर के मालिक पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। इसमें दुकानदार बच गया था। इससे पहले एक बदमाश द्वारा बिन्नी गैंग का सदस्य बताकर दुकानदार से 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। फिरौती न देने पर ही इस वारदात को अंजाम दिया गया।
15 फरवरी को पांचो बदमाशों ने आसन कलां जिला पानीपत से जय कुमार निवासी अरड़ान जिला करनाल से जबरन कार छीनी। 16 फरवरी को कलायत में वारदात उपरांत आरोपियों द्वारा उक्त गाड़ी निसिंग क्षेत्र में लावारिश हालत में छोड़ दी गई थी। जिसे पानीपत पुलिस द्वारा बरामद किया जा चुका है।
जिस स्विफ्ट गाड़ी समेत सीआईए पुलिस द्वारा बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, उक्त गाड़ी 28 फरवरी को सोनीपत सेक्टर-3 में सुजीत निवासी देहरा जिला पानीपत से पिस्तौल की नोक पर छीनी गई।
11 फरवरी को कलायत में कपिल मुनी रोड़ स्थित कपड़े के दुकानदार को अवैध पिस्तौल से गोली दागकर कातिलाना हमला किया गया था।
13 फरवरी को कलायत के एक प्राइवेट अस्पताल संचालक से 50 हजार रुपए कि फिरौती मांगते हुए नकदी ना देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
लगातार मांगी जा रही रंगदारी की वारदातों के बाद बिन्नी को करनाल जेल में किया शिफ्ट
कलायत में बदमाशों द्वारा व्यापारियों व दुकानदार से मांगी जा रही रंगदारी की बढ़ी वारदातों को देखते हुए पुलिस ने जेल प्रशासन से बिन्नी गैंग के सरगना प्रवीन उर्फ बिन्नी को कैथल से करनाल जेल में शिफ्ट करने की मांग की थी। इस पर जेल प्रशासन ने बिन्नी को करनाल जेल में शिफ्ट कर दिया है। रंगादारी मांगने की वारदातों में सहयोग करने व अपराधियों को शरण देने के आरोप में पुलिस अब आरोपी बिन्नी के पिता को भी गिरफ्तार करेगी। पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है।
पुलिस गिरोह के 13 बदमाशों को कर चुकी गिरफ्तार: एसपी
कलायत क्षेत्र में रंगदारी मांगने व अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में शामिल रहे बिन्नी गैंग के कुल 13 सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब पकड़े गए 5 बदमाशों से पुलिस ने सोनीपत से छीनी हुई एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है। जो भी इस तरह की वारदात में शामिल है उन सब आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। लोगों को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए। जब भी रंगादारी मांगने जैसी वारदात होती है तो फिर उसके बारे में पुलिस को सूचना देनी चाहिए। ताकि समय रहते उस पर कार्रवाई की जा सके।