फतेहाबाद में दर्दनाक हादसा:बारात से लौट रहे युवकों की कार पेड़ से टकराई, 2 की मौत; 5 घायलफतेहाबाद में शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि उनके पांच साथी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार हुए ये युवक एक बारात से लौट रहे थे। अचानक इनकी कार बेकाबू हो पेड़ जा टकराई। जैसे ही हादसे की खबर मिली शादी वाले घर में मातम छा गया। उधर, सूचना पाकर पुलिस ने भी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसा ढाणी छतरियां के पास हुआ है। इसमें मारे गए युवकों में एक फतेहाबाद की अग्रवाल कॉलोनी का था तो दूसरा जिले के गांव झलनियां का।