कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड से LIVE: मोदी की रैली के लिए 3 स्टेज बने; मैदान में गूंज रहा सिर्फ जय श्री राम
March 7, 2021
वैक्सीनेशन का आज 50वां दिन:सर्वाधिक मरीज-मौतें महाराष्ट्र में, टीके में राजस्थान आगे
March 7, 2021

दक्षिण भारत के दौरे पर गृह मंत्री:अमित शाह ने सुचिंद्रम मंदिर में पूजा-अर्चना की

दक्षिण भारत के दौरे पर गृह मंत्री:अमित शाह ने सुचिंद्रम मंदिर में पूजा-अर्चना की, कन्याकुमारी में डोर-टू-डोर अभियान की शुरुआत भी कीकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को चुनाव प्रचार के लिए तमिलनाडु और केरल दौरे पर हैं। पहले वे तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचे। यहां उन्होंने सुचिंद्रम मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान का आर्शीवाद लिया। इसके बाद उन्होंने सुचिंद्रम टाउन से डोर-टू-डोर अभियान ‘विजय संकल्प महासंपर्क’ की शुरुआत की। इस दौरान खुद भी लोगों से जाकर मिले।कन्याकुमारी में शाह का रोड शो
सुचिंद्रम टाउन के बाद शाह एक रोड शो करेंगे। गृह मंत्री रोड शाह शो के बाद दोपहर 12.30 बजे कन्याकुमारी में उडुप्पी होटल में कार्यकर्ता सभा में शामिल होंगे। इसके बाद अमित शाह केरल के लिए रवाना हो जाएंगे।

केरल विजय यात्रा में हिस्सा लेंगे
शाम 4.30 बजे शाह केरल के त्रिवेंद्रपुरम में श्री रामकृष्ण मठ जाएंगे। इसके बाद वे यहीं शाम 6 बजे पार्टी की केरल विजय यात्रा में हिस्सा लेंगे। शाह यहां शणकुमुखम बीच पर भाषण भी देंगे। शाह अपनी यात्रा के दौरान त्रिवेंद्रपुरम में भाजपा की विशाल रैली को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES