शिकायतों पर कार्यवाही:सीएम के सोशल मीडिया अकाउंट पर शिकायत की तो गांव में पहुंचा यूरिया
March 7, 2021
काेराेना काल:मोबाइल, टीवी व कंप्यूटर स्क्रीन पर ज्यादा टाइम बिताने से ग्लूकोमा के400मरीज मिले,
March 7, 2021

टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदाेलन का 100वां दिन:पुलिस और फोर्स टोल पर रही तैनात

टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदाेलन का 100वां दिन:पुलिस और फोर्स टोल पर रही तैनात, किसान मुखबिरों को चकमा दे 4 किमी दूर दिया धरनाकेएमपी पर तीन कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान माेर्चा के आह्वान पर पांच घंटे का जाम
टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर केएमपी जाम को लेकर किसानों की तैयारी पुलिस पर भारी पड़ी। किसानों ने पांच घंटे केएमपी जाम रखा। पुलिस बस किसानों को प्रदर्शन देखती रह गई। किसानों की रणनीति के आगे वो गच्चा खा गई। दरअसल किसानों ने फोन पर सभी किसानों को संदेश दिया कि आसौदा टोल पर एकत्र होना है।

किसानों में शामिल सरकारी तंत्र ने भी आसौदा टोल की खबर दी और सुबह आठ बजे ही पुलिस व सीआरपी की टुकड़ी व झज्जर पुलिस बल ने टोल पर मोर्चा संभाल लिया जिससे किसानों को आगे बढ़ने से रोका जा सके व उन्हें यहीं पर धरना देने को कह दिया जाए। पर 11 बजे जैसे ही टिकरी बाॅर्डर से किसानों के जत्थे केएमपी पर पहुंचकर आसौदा टोल पर पहुंचे तो वहां पहले से तैयार किसानों ने सभी ट्रैक्टरों को आगे बढ़ने का इशारा कर दिया।

किसानों के केएमपी टोल के ओवरब्रिज से होते हुए बादली व खरखौदा के मार्ग पर पहुंचकर अपना काफिला रोक दिया। देखते ही देखते वहीं पर ट्राॅली में स्टेज बन गया व महिलाओं व पुरुष किसानों के बैठने के लिए दरिया बिछा दी गईं। इसके बाद पुलिस के वाहन व बसों में जवानों को खरखौदा बादली माेड़ पर पहुंचाया गया। पुलिस व सीआरपी को दो से तीन किलोमीटर पहुंचने में भी एक घंटे से अधिक का समय लग गया।

पुलिस ने एक घंटे पहले रूट कर दिए डायवर्ट

किसानों ने अपनी पूर्व की घोषणा के अनुसार 11 बजे से ही केएमपी एक्सप्रेस-वे पर सोनीपत व गुरुग्राम की तरफ से आने वाले वाहनों को रोकने की तैयारी की पर पुलिस ने दोनों जिलों में दस बजे से वाहनों को दूसरे रास्तों से निकलना शुरू कर दिया था। केवल वहीं वाहन किसानों के बंद के कारण जाम में फंसे जो दस बजे से पहले सोनीपत गुरुग्राम की तरफ से केएमपी पर चढ़ चुके थे व किसी कारण से रास्तों में खड़े हो गए थे।

पांच बजे से पहले केएमपी काे खाेला

संयुक्त किसान मोर्चा के मुताबिक, सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक यह नाकेबंदी रही व शाम चार बजे से पहले ही किसानों का वापस अपने-अपने सेंटरों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। वैसे पांच घंटे तक केएमपी एक्सप्रेस-वे पर किसानों ने धरना दिया और टोल से चार किलोमीटर आगे प्रदर्शन किया।

बैलगाड़ी में पहुंची महिलाएं

बादली, संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को ढासा बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों ने केएमपी को जाम किया। जाम में महिलाओं की हाजिरी भी ज्यादा रही। महिलाएं विभिन्न गांवों से वाहनों से जाम लगाने केएमपी पर पहुंची। केएमपी पर बैलगाड़ी में पहुंची महिलाएं आकर्षण का केंद्र रही। दर्जन भर महिलाएं एक बैलगाड़ी में बैठकर केएमपी पर पहुंची। जाम लगा रहे किसानों को अपना सहयोग दिया। इस दौरान अनेक गांव से महिलाएं ट्रैक्टरों, गाड़ियों व अन्य माध्यमों से भी पहुंची और किसानों का सहयोग किया। महिलाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES