टीम इंडिया का टेस्ट चैंपियन बनना तय?:लॉर्ड्स में एक भी फाइनल मैच नहीं हारी है भारतीय टीम
March 7, 2021
दक्षिण भारत के दौरे पर गृह मंत्री:अमित शाह ने सुचिंद्रम मंदिर में पूजा-अर्चना की
March 7, 2021

कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड से LIVE: मोदी की रैली के लिए 3 स्टेज बने; मैदान में गूंज रहा सिर्फ जय श्री राम

कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड से LIVE:मोदी की रैली के लिए 3 स्टेज बने; मैदान में गूंज रहा सिर्फ जय श्री राम, भाजपा का टारगेट 10 लाख से ज्यादा भीड़ जुटाने काकोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में दोपहर 2 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेगा रैली है। भाजपा का टारगेट यहां 10 लाख से ज्यादा भीड़ इकट्ठा करने का है। रैली के लिए 3 स्टेज बनाए गए हैं। यहां नॉर्थ बंगाल से आने वाली 3 ट्रेनों से समर्थक पहुंचे हैं। हर ओर केवल जय श्री राम की गूंज सुनाई दे रही है।

ब्रिगेड ग्राउंड से भास्कर की LIVE रिपोर्ट

ग्राउंड में जो 3 मंच बने हैं, उनमें से एक पर मोदी रहेंगे। दूसरे पर मिथुन जैसे सेलेब्रिटीज। तीसरा मंच बंगाल के लोकल लीडर्स के लिए रखा गया है। इस पर 50 से ज्यादा नेता मौजूद रहेंगे।
मोदी के आने से पहले देशभक्ति के गाने बजाए जा रहे हैं। लोगों को भगवा टोपी और पट्टा दिया जा रहा है।मैदान पर केवल मोदी के पोस्टर नजर आ रहे हैं। किसी भी लोकल नेता का फोटो ब्रिगेड ग्राउंड पर नजर नहीं आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES