किसान आंदाेलन के 100 दिन पूरे:केजीपी- केएमपी पर 5 घंटे तक चक्का जाम,
March 7, 2021
सरगर्मियां तेज:विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव कराने को सरकार नेचुनावआयोग को लिखा पत्र
March 7, 2021

कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव: अविश्वास प्रस्ताव पर मोर्चे ने की सरकार पर दबाव बनाने की तैयारी

भाजपा-जजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव:अविश्वास प्रस्ताव पर मोर्चे ने की सरकार पर दबाव बनाने की तैयारीमोर्चे ने कहा- विधायकों से सरकार के खिलाफ वोट डालने को कहें लोग
हरियाणा विधानसभा में मनोहर लाल खट्टर की भाजपा-जजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई है। 10 मार्च को यह विधानसभा में पेश किया जाएगा और इस पर चर्चा होगी। अब इसी अविश्वास प्रस्ताव को लेकर इमोशनल खेल शुरू हो गया है। शनिवार को कई कार्यक्रमों में जहां दीपेंद्र हुड्डा ने निर्दलीय विधायकों से कहा कि अब पता चलेगा, कौन किसानों के साथ है और कौन उनके खिलाफ।

वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा ने भी इसको लेकर सरकार पर दबाव बनाने की तैयारी कर ली है। मोर्चे ने हरियाणा के सभी लोगों से अपील की है कि वो बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर सभी विधायकों के पास जाएं और उनसे अपील करें कि वो अविश्वास प्रस्ताव में किसान विरोधी भाजपा-जजपा सरकार के खिलाफ वोट डालें।

मोर्चे ने कहा कि हरियाणा के सभी विधायकों को यह संदेश देने की जरूरत है कि जो विधायक किसान आंदोलन के इस निर्णायक समय में किसानों के साथ खड़ा नहीं होगा, उस विधायक को जनता आने वाले समय में सबक सिखाएगी। यानी मोर्चे का इशारा निर्दलीय और जजपा के विधायकों के साथ ही भाजपा के भी जाट विधायकों की तरफ है। मोर्चा लोगों को इन विधायकों के पास भेजकर संदेश देना चाहता है कि अगर अविश्वास प्रस्ताव में सरकार के खिलाफ नहीं खड़े हुए तो किसान भविष्य में उनका बहिष्कार कर सकते हैं। बता दें कि कांग्रेस लंबे समय से सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए रणनीति बना रही है। उधर, 55 विधायकों के साथ बहुमत सरकार के पक्ष में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES