श्रीकांत स्विस ओपन के सेमीफाइनल में:15 महीने बाद किसी टूर्नामेंट के फाइनल-4 में जगह बनाई, अगले राउंड में वर्ल्ड नंबर-2 विक्टर से भिड़ेंगेभारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत स्विस ओपन मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त थाईलैंड के कातांफो वांगचेरोन को सीधे गेमों में हरा दिया। वे 15 महीने बाद किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। अगले राउंड में उनका मुकाबला वर्ल्ड नंबर-2 विक्टर एक्सेलसन से होगा। मेन्स डबल्स में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भी सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।
श्रीकांत ने वांगचेरोन को 44 मिनट में हराया
श्रीकांत इससे पहले आखिरी बार नवंबर, 2019 में हॉन्ग-कॉन्ग सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। इसके बाद से उन्हें कई टूर्नामेंट में जूझना पड़ा। अभी हाल ही में जनवरी में हुए थाईलैंड ओपन में भी वे कुछ खास नहीं कर सके थे। पर शुक्रवार को स्विस ओपन के क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत ने वांगचेरोन को 44 मिनट तक चले मैच में 21-19, 21-15 से हराया।
वर्ल्ड नंबर-2 एक्सेलसन से होगा श्रीकांत का मुकाबला
अब वे सेमीफाइनल में पहली वरीयता प्राप्त और वर्ल्ड नंबर-2 डेनमार्क के विक्टर से भिड़ेंगे। यह इन दोनों के बीच 2019 इंडिया ओपन के बाद से पहली भिड़ंत होगी। विक्टर पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं। श्रीकांत 6 साल पहले यानी 2015 में स्विस ओपन खिताब जीत चुके हैं।