IT रेड पर तापसी की सफाई:एक्ट्रेस ने कहा- पेरिस में मेरा कोईफैंटम फिल्म्स के कई शेयर
March 6, 2021
अनुराग कश्यप-तापसी पन्नू को बचाने की कोशिश की खबरों को मनोज तिवारी ने नकारा,
March 6, 2021

बॉलीवुड ड्रग्स केस:NCB ने कोर्ट में चार्जशीट फाइल की, सुशांत सिंह की बहन श्वेता बोलीं-

बॉलीवुड ड्रग्स केस:NCB ने कोर्ट में चार्जशीट फाइल की, सुशांत सिंह की बहन श्वेता बोलीं-अंधेरे के बाद उजाला जरूर होता हैदिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को करीब 9 महीने हो चुके हैं। सुशांत की मौत के केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) ने शुक्रवार को कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर दी है। इस पर अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह का रिएक्शन सामने आया है। श्वेता सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “अंधेरे के बाद उजाला जरूर होता है।”

अपनी इस पोस्ट में श्वेता सिंह ने एक फोटो भी शेयर किया है। इस फोटो में एक आदमी टनल में अंधेरे से उजाले की ओर जाता दिखाई दे रहा है। सुशांत की मौत के बाद से ही उनकी बहन श्वेता लगातार सोशल मीडिया पर कोई न कोई कैंपेन चला रही हैं और अपने भाई के लिए इंसाफ की मांग भी करती रहती हैं। इसके साथ ही वह अपने भाई से जुड़ी बातें भी शेयर करती रहती हैं।NCB ने 33 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की
NCB ने बॉलीवुड ड्रग्स केस में कोर्ट में 12000 पन्नों की चार्जशीट फाइल की है। कोर्ट के सूत्रों ने बताया कि NCB ने 33 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की है। ये सभी सुशांत को ड्रग्स की सप्लाई और प्रोक्योरमेंट के साथ-साथ इल्लिसिट फाइनेंसिंग से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं। इन 33 लोगों में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, ड्रग पेडलर करमजीत, आजम, अनुज केसवानी, डुऐन फर्नांडिस और अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड भी शामिल हैं। अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के भाई के यहां से चरस मिली थी। वह भी चार्जशीट में दायरे में है। रिया और शौविक पर NDPS एक्ट के सेक्शन 27A और 29 के तहत चार्ज लगे हैं। इसका मतलब है कि उन पर ड्रग्स के प्रोक्योरमेंट, इल्लिसिट फाइनेंसिंग और ट्रैफिकिंग के चार्ज हैं।

फिलहाल जांच बंद नहीं, सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी फाइल होगी
चार्जशीट दाखिल होने के बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ड्रग्स केस की जांच पूरी हो गई है। लेकिन, NCB से जुड़े लोगों के मुताबिक अभी जांच पूरी नहीं हुई है। केस अभी ओपन है। इसमें कुछ और पहलुओं पर जांच की जाएगी। बाद में सप्लीमेंट्री चार्ज भी दायर की जाएगी। बॉलीवुड के और भी सेलिब्रिटी इसके दायरे में आ सकते हैं।

बता दें कि साल 2020 में 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की लाश उनके बांद्रा स्‍थ‍ित फ्लैट के बेडरूम में मिली थी। पहले इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी। बाद में इस केस को CBI को सौंप दिया गया था। वहीं इस केस में ड्रग्‍स एंगल के सामने आने के बाद NCB ने अपनी जांच शुरू की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES