बैडमिंटन कोच मैथियास बोए की अपील:खेल मंत्री से गर्लफ्रेंड तापसी पन्नू की मदद करने को कहा, रिजिजू बोले- काम पर ध्यान दें, किसी अन्य पचड़े में न पड़ेभारत के डबल्स बैडमिंटन टीम के कोच और ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट मैथियास बोए ने खेल मंत्री किरण रिजिजू से गर्लफ्रेंड तापसी पन्नू की मदद करने की अपील की है। इस पर रिजिजू ने जवाब देते हुए कहा कि मैथियास को सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना चाहिए, न कि उन पचड़ों में पड़ना चाहिए जो उनके बस में नहीं है। दरअसल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को एक्ट्रेस तापसी के घर और ऑफिस पर छापा मारा था। साथ ही उनसे पूछताछ भी की गई।
स्विस ओपन के लिए विदेश में हैं मैथियास बोए
डेनमार्क के पूर्व शटलर मैथियास फिलहाल भारतीय टीम के साथ स्विस ओपन के लिए स्विटजरलैंड में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि तापसी और उनके परिवार की सहायता करें। इसका जवाब देते हुए रिजिजू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, इस देश में कानून ही सबकुछ है। हमें उसका पालन करना चाहिए। हमें इंडियन स्पोर्ट्स की भलाई के लिए अपने प्रोफेशन के प्रति इमानदार रहना चाहिए।दो बार ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप जीत चुके मैथियास
मैथियास को हाल ही में भारतीय मेन्स डबल्स की युवा जोड़ी सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने कोच के तौर पर नियुक्त किया था। मैथियास इन दोनों को ओलिंपिक के लिए तैयार कर रहे हैं। वे 2012 लंदन ओलिंपिक में मेन्स डबल्स इवेंट में सिल्वर मेडलिस्ट भी रहे थे। मैथियास ने बैडमिंटन करियर में 2011 और 2015 में दो बार ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप जीता है। साथ ही 2013 में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडलिस्ट रहे थे।
IT ने फिल्ममेकर्स के ठिकानों पर मारे छापे
इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट ने बुधवार को फिल्ममेकर्स और एंटरटेनमेंट कंपनियों के ठिकानों पर छापे मारे। तापसी के अलावा प्रोड्यूसर-डायरेक्टर अनुराग कश्यप के घर और ऑफिस और फैंटम फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट, Kwan टैलेंट हंट कंपनी और एक्सीड कंपनी के ठिकानों पर भी छापा मारा गया।
छापों की वजह क्या है?
फैंटम फिल्म्स कंपनी को अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवाने, मधु मंटेना और विकास बहल ने 2010 में लॉन्च किया था। 2018 में विकास बहल पर यौन शोषण का आरोप लगने के बाद यह कंपनी बंद कर दी गई थी। इन चारों पर आरोप है कि फैंटम फिल्म से हुई कमाई का सही ब्यौरा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को नहीं दिया गया और इसे कमतर दिखाया गया।370 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का मामला सामने आया
सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस यानी CBDT ने गुरुवार को बताया कि कुल 370 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। यह टैक्स चोरी शेयर ट्रांजैक्शन का अंडर वैल्यूएशन कर और फर्जी खर्चे दिखाकर हुई है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार सुबह 8 बजे से मुंबई, पुणे समेत कुछ अन्य शहरों में कुल 28 ठिकानों पर छापे मारे।
क्वान और फैंटम फिल्म्स के बीच लेनदेन की हो रही जांच
आयकर अधिकारी क्वान और सेलेब्रिटीज के बीच हुए एग्रीमेंट्स/ कॉन्ट्रेक्ट्स को चेक कर रहे हैं। क्वान ने इन कॉन्ट्रेक्ट्स में कितना कमीशन कमाया है उस पर भी आयकर विभाग की नजर है। इस अमाउंट को फैंटम फिल्म्स की अकाउंट बुक से मैच कराया जाएगा और पता किया जाएगा कि फैंटम ने फिल्म स्टार्स को भुगतान करने की जो जानकारी दी है वह सही है या नहीं।