‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट की बायोपिक:राखी सावंत का दावा जावेद अख्तर बनाना चाहते हैं उनकी जिंदगी पर फिल्म, चाहती हैं आलिया भट्ट करें उनका रोलरियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में नजर आईं राखी सावंत का दावा है कि गीतकार जावेद अख्तर उनकी जिंदगी पर फिल्म बनाना चाहते हैं। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, “लगभग एक साल पहले मेरे पास जावेद अख्तर जी का कॉल आया था। उन्होंने कहा कि वे मेरी बायोपिक लिखना चाहते हैं। उन्हें मुझे मिलने बुलाया। लेकिन मैं उनसे मिल नहीं पाई। वे मेरी बायोपिक बनाना चाहते हैं। लेकिन यह बहुत विवादित होगी और मैं नहीं जानती कि देश के लोग इसे देखना चाहेंगे या नहीं?”
राखी की चाहत आलिया करें उनका रोल
इंडिया टीवी से बातचीत में राखी से जब पूछा गया कि उनके किरदार में कौन फिट बैठेगा तो उन्होंने आलिया भट्ट का नाम लिया। राखी ने कहा, “मुझे नहीं पता कि वे मुझे कास्ट करेंगे या आलिया को या प्रियंका चोपड़ा को? मैं खुद से बहुत प्यार करती हूं। लेकिन मैं नहीं कर सकी तो आलिया कर सकती है या दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, करीना कपूर जैसी कोई और बेस्ट एक्ट्रेस कर सकती हैं, क्योंकि सभी नं. 1 एक्ट्रेस हैं और मेरी फेवरेट हैं।” राखी ने यह भी कहा कि फरहान अख्तर उनकी बायोपिक को डायरेक्ट कर सकते हैं।
जावेद अख्तर ने क्या रिएक्शन दिया?
जब इस बारे में जावेद अख्तर से रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने माना कि वे राखी से मिल चुके हैं। जावेद ने यह भी माना कि उन्होंने राखी से कहा था कि वे उनकी जिंदगी पर स्क्रिप्ट लिखेंगे। अख्तर के मुताबिक, वे राखी से करीब 4-5 साल पहले एक फ्लाइट में मिले थे। वहां राखी ने उन्हें अपने बचपन के बारे में बताया था। तब उन्होंने राखी से उनकी जिंदगी पर स्क्रिप्ट लिखने की इच्छा जाहिर की थी।
मां की तीमारदारी में व्यस्त रखी
‘बिग बॉस 14’ की फाइनलिस्ट रहीं राखी सावंत इन दिनों अपनी मां जया सावंत की तीमारदारी में व्यस्त हैं, जो कैंसर से जूझ रही हैं। मुंबई के एक अस्पताल में जया की कीमोथैरिपी चल रही है। सलमान खान, सोहेल खान, बॉबी देओल, कविता कौशिक, विंदू दारा सिंह, कश्मीरा शाह और संभावना सेठ जैसे कई सेलिब्रिटीज इस मुश्किल वक्त में राखी के साथ खड़े हैं।
राखी ने हाल ही में बताया था कि उनकी मां का इलाज करने वाले डॉक्टर सलमान खान के जानने वालों में से हैं। उन्होंने अस्पताल से मां की कुछ फोटो शेयर की थीं और सोशल मीडिया पर लिखा था, “प्लीज मेरी मां के लिए दुआ करें, वे कैंसर ट्रीटमेंट से गुजर रही हैं।”