बंगाल का सियासी घमासान:मिथुन चक्रवर्ती PM मोदी की रैली के दौरान भाजपा में शामिल हो सकते हैं,

बंगाल का सियासी घमासान:मिथुन चक्रवर्ती PM मोदी की रैली के दौरान भाजपा में शामिल हो सकते हैं, पिछले महीने ही मोहन भागवत से मुलाकात हुई थीपश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि वे 7 मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं। इसी दिन पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली का भी भाजपा में आना तय है।

मिथुन के भाजपा में शामिल होने के कयास उस वक्त से लगाए जा रहे हैं, जब 16 फरवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत उनसे मुंबई में मिले थे। हालांकि, मिथुन ने इसे आध्यात्मिक मुलाकात बताया था। मिथुन 2019 में नागपुर स्थित संघ मुख्यालय में भी भागवत से मिले थे। वहां उन्होंने करीब तीन घंटे बिताए थे।

भाजपा मिथुन को टिकट दे सकती है
राजनीतिक जानकारों की मानें, तो बतौर एक्टर मिथुन की बंगाल में खासी पॉपुलैरिटी है। इसी का फायदा उठाते हुए भाजपा उन्हें उम्मीदवार बना सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि वे भाजपा के स्टार प्रचारक हो सकते हैं। बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया कि अगर मिथुन 7 मार्च को प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करते हैं, तो बंगाल की जनता के लिए यह बहुत खुशी की बात होगी। उनका हमारे साथ आना पार्टी और पश्चिम बंगाल दोनों के लिए अच्छा होगा।

मिथुन TMC से राज्यसभा सांसद रह चुके
अप्रैल 2014 में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद चुने गए थे। खराब सेहत की वजह से उन्होंने दिसंबर 2016 में इस्तीफा दे दिया था। उनका नाम शारदा चिटफंड कंपनी के घोटाले में भी आया था।

बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग

बंगाल में 294 सीटों के लिए आठ चरणों में वोटिंग होगी।
27 मार्च को पहले चरण के लिए मतदान होगा। पहले चरण में 38 सीटों पर वोटिंग होगी।
दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को होगा, इसके तहत 30 सीटों पर लोग वोट डालेंगे।
तीसरे चरण की वोटिंग 6 अप्रैल को होगी, जहां 31 सीटों पर लोग अपनी सरकार चुनेंगे।
10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग होगी।
पांचवें चरण का चुनाव 17 अप्रैल को होगा, जहां 45 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
22 अप्रैल को छठे चरण में 41 सीटों, 26 अप्रैल को सातवें चरण के तहत 36 सीटों पर वोटिंग होगी।
वहीं आखिरी और आठवें चरण में 29 अप्रैल को 35 सीटों पर वोटिंग होगी। नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    UP विधानसभा चुनाव की राजनीति:कांग्रेस क्यों निकाल रही 600 किमी की नदी अधिकार यात्रा?
    March 6, 2021
    कश्मीर का दर्दपोरा गांव:हिंसा में 700 में से 327 महिलाओं ने पति खोए, अब यहां से आतंकी नहीं,
    March 6, 2021