कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में मोदी:प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद पहुंचे; वे केवड़िया में तीनों सेनाओं के टॉप कमांडर्स को संबोधित भी करेंगेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। यहां से वे केवड़िया जाएंगे। जहां वे तीन दिवसीय कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। इस दौरोन मोदी तीनों सेनाओं के टॉप कमांडर्स को संबोधित भी करेंगे। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया, नेवी प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और सेना के शीर्ष अधिकारी कम्बाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।
रक्षा मंत्री भी शामिल हुए थे
पीएम मोदी से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य अधिकारियों को संबोधित किया था। उन्होंने सेना की तारीफ की थी और लद्दाख में तनाव के समय चीन की सेना का पूरी ताकत से मुकाबला करने के लिए भी सेना के अधिकारियों को सराहा था। केवड़िया की कम्बाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में रक्षा मंत्री ने भविष्य के उभरते सैन्य खतरों को लेकर चर्चा की थी।
मोदी ने ही कंबाइंड कॉन्फ्रेंस का ढर्रा बदला
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने ही कंबाइड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस का ढर्रा बदलने का काम शुरू किया था। पहले ये कॉन्फ्रेंस साउथ ब्लॉक में होती थीं, लेकिन अब मोदी ने ही इसे ऑपरेशनल बेस पर शुरू करवाया है। 2014 में मोदी ने पहली बार इस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था। इसके बाद ये INS विक्रमादित्य, इंडियन मिलिट्री अकादमी, देहरादून और जोधपुर एयरबेस पर हो चुकी है। इस बार ये कॉन्फ्रेंस गुजरात के केवड़िया में सरदार वल्लभभाई पटेल के स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के सामने होगी।