नाबालिग के गर्भवती होने का मामला:सुप्रीम कोर्ट ने 26 हफ्ते का गर्भ गिराने की अर्जी पर रिपोर्ट मांगी,
March 6, 2021
क्योड़क में मिला शव:पूरा शरीर जल चुका, बचे पैरों के डीएनए से शिनाख्त का प्रयास,
March 6, 2021

ड्राइवरों को शिफ्ट करने की तैयारी:परिवहन विभाग में 1 हजार बस चालक सरप्लस,

ड्राइवरों को शिफ्ट करने की तैयारी:परिवहन विभाग में 1 हजार बस चालक सरप्लस, दूसरे विभागों में होंगे शिफ्टहरियाणा के परिवहन विभाग में भारी वाहन चलाने वाले लगभग 1000 ड्राइवर सरप्लस हो गए हैं। अब इन ड्राइवरों को अन्य सरकारी विभागों, बोर्ड-निगमों और सरकारी कंपनियों में शिफ्ट करने की तैयारी है। सर्वप्रथम सबसे जूनियर ड्राइवरों को दूसरे महकमों में भेजा जाएगा।

यदि कोई ड्राइवर दूसरे विभागों में जाने को तैयार नहीं होता है तो एक माह के नोटिस पर उसकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी। इस बारे में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्ष, मंडलायुक्त, बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशक, हाईकोर्ट और विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार और सभी जिलों के डीसी से विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठानों में वाहन चालकों के खाली पदों की जानकारी मांगी है ताकि सरप्लस स्टाफ को वहां समायोजित किया जा सके। सभी को तुरंत प्रभाव से रिक्त पदों की जानकारी परिवहन विभाग के डायरेक्टर को भेजने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES