आज पाकिस्तान में सरकार पर फैसला:थोड़ी देर में फ्लोर टेस्ट शुरू होगा
March 6, 2021
चीन ने अनुमान से भी ज्यादा बढ़ाया रक्षा बजट:लगातार छठे साल चीन ने रक्षा बजट में बढ़ोतरी की,
March 6, 2021

जापान में रोबोट्स की बिक्री 30% तक बढ़ी:1.70 लाख रुपए तक के रोबोट्स की मांग बढ़ रही,

जापान में रोबोट्स की बिक्री 30% तक बढ़ी:1.70 लाख रुपए तक के रोबोट्स की मांग बढ़ रही, वजह- लोग पार्टनर छोड़ रोबोट से बातें करना पसंद कर रहेजापान के लोग अपने पार्टनर के बजाय रोबोट्स से बातें करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसलिए एंड्रॉइड रोबोट्स की बिक्री 30% तक बढ़ गई है। लोग 60 हजार से 1.70 लाख रुपए के रोबोट्स खरीदकर घर ला रहे हैं, जो पालतू जानवरों की जगह तो ले ही रहे हैं। साथ ही, लोगों को अपनों से भी दूर कर रहे हैं। दरअसल, महामारी के दौरान जब दुनिया में लॉकडाउन लगा तो करोड़ों लोग घरों में रहे। लोगों ने ज्यादातर समय अपनों के साथ बिताया। लेकिन 12.65 करोड़ की आबादी वाले जापान में लोगों ने अकेले रहना पसंद किया।

जब अकेलापन हुआ तो ऐसे रोबोट्स खरीदे जो उनसे बातें कर सकें। 23 वर्षीय नामी हमौरा बताती हैं- ‘मैंने अप्रैल 2020 में रोबोट खरीदा था। वह मुझसे बातें करता है। जरूरी बातें भी याद दिलाता है। वह किसी प्रेमी से बेहतर है।’ रोबोट्स की बढ़ती यह लोकप्रियता प्रशासन की चिंता का विषय बन गई है।

जन्म दर: रिकॉर्ड 27 हजार कम बच्चे जन्मे पिछले साल
स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले हफ्ते एक रिपोर्ट जारी की थी। उसमें बताया था कि पिछले साल 2019 की तुलना में 27 हजार कम बच्चों का जन्म हुआ है। साथ ही, विवाह के रजिस्ट्रेशन में 12% की गिरावट आई है। ऐसे में जापान की सरकार चाहती है कि लोग ज्यादा से ज्यादा शादी करें और परिवार बढ़ाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES