: टिकैतढासा बाॅर्डर के धरने पर पहुंचे किसान नेता
ढासा बाॅर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के धरने पर शुक्रवार को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत व भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव युद्धबीर सहरावत पहुंचे। उन्होंने किसानों को शांतिपूर्वक धरनों पर डटे रहने और संख्या में बढ़ोतरी करने के लिए कहा। टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य भी देने के लिए तैयार नहीं है।
हमारा यह आंदोलन लंबा चलेगा। चुनाव वाले राज्यों में अब बीजेपी के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। किसानों का एक जत्था बंगाल के लिए रवाना होगा। पूरे देश में प्रचार करेंगे कि भाजपा को हराओ। धरने को संबोधित करते हुए धरने के अध्यक्ष विनोद गुलिया ने कहा कि 6 मार्च को 11 बजे से लेकर 5 बजे तक कुंडली मानेसर मार्ग को बादली में रोका जाएगा