कोरोना पर खर्च:कोरोनाकाल में इलाज, मदद पर खर्चे 1879.46 करोड़ रु.राज्यपाल ने राज्य के खर्च का ब्योरा पेश किया
कोरोना महामारी ने न केवल प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य को प्रभावित किया बल्कि प्रदेश सरकार पर अतिरिक्त खर्च का बोझ भी डाला। लॉकडाउन में सबकुछ बंद हुआ तो सरकार को मदद और इलाज के लिए अपने खजाने का मुंह खोलना पड़ा। राज्य सरकार विभिन्न कार्यों पर अब तक 1879 करोड़ 46 लाख रुपए खर्च कर चुकी है। इसमें स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार से लेकर, लोगों के खाने व ठिकानों तक का इंतजाम किया। राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य नेे अभिभाषण में खर्च का ब्योरा दिया।
कहां कितना खर्च किया
स्वास्थ्य सेवा सुधार पर 131 करोड़ 85 लाख रु., सभी डीसी को 9.10 करोड़ रु.।
730 करोड़ रुपए लाखों वित्तीय सहायता के लिए ।
मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत 270 करोड़ रु.।
बीपीएल परिवारों को 270 करोड़ ।
3,50,621 पंजीकृत श्रमिकों को 250 करोड़ व श्रमिकों को 210 करोड़ रु.।
ऑपरेशन संवेदना के तहत 8 करोड़ 21 लाख रुपए खर्च किए गए।