पाकिस्तान सुपर लीग टली:तीन और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव मिले, अब तक कुल 7 संक्रमित
March 5, 2021
बजट सत्र:500 करोड़ से बनेंगे एसटीपी; आयुर्वेदिक औषधालय खुलेंगे, 20 हजार नए मकान,
March 6, 2021

किसान आंदोलन का 101वां दिन:किसान 5 घंटे जाम रखेंगे KMP-KGP एक्सप्रेस-वे

किसान आंदोलन का 101वां दिन:किसान 5 घंटे जाम रखेंगे KMP-KGP एक्सप्रेस-वे; जरूरी सेवाओं के वाहनों को नहीं रोकेंगे, हालात से निपटने को पुलिस तैयारकिसान आंदोलन का 101वां दिन:किसान 5 घंटे जाम रखेंगे KMP-KGP एक्सप्रेस-वे; जरूरी सेवाओं के वाहनों को नहीं रोकेंगे, हालात से निपटने को पुलिस तैयारDSP स्तर के अधिकारियों की सहायता के लिए संबंधित थाना व चौकी प्रभारी के अलावा पुलिस के जवान एवं RAF अर्धसैनिक बलों की तैनाती दंगारोधी साजो-सामान के साथ की गई है। जिले में रोड जाम करने की संभावना के मद्देनजर ट्रैफिक डायवर्जन की भी अलग से व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 8 स्थानों नेशनल हाईवे पर गदपुरी बॉर्डर, दूधौला मोड़, करमन बॉर्डर, बाबरी मोड होडल, असावटा मोड, आगरा चौक एवं KGP पर जलहाका व KMP पर नूंह बार्डर पर नाके लगाए जाएंगे। किसान नेताओं ने कहा है कि जब तक कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता और MSP पर कानून नहीं बन जाता, तब तक किसान आंदोलन जारी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES