किसान आंदोलन का 100वां दिन:आज पांच घंटे केएमपी जाम करेंगे किसान, फोर्स की 20 कंपनियां तैनात रहेंगीआज किसान आंदोलन का 100वां दिन
तीनों कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन का शनिवार को 100वां दिन है। इस दौरान किसान केएमपी एक्सप्रेस-वे को दोपहर 11 से 4 बजे तक जाम कर काला दिवस मनाएंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि आंदोलन स्थलों व आसपास के गांवों के किसान केएमपी पर जाम लगाएंगे।
टिकरी बॉर्डर पर किसानों को संबोधित करते हुए जोगेंद्र सिंह नैन ने कहा कि रोहतक व झज्जर के भी किसान शनिवार काे केएमपी पहुंचकर जाम लगा देंगे। सोनीपत एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि सुरक्षा के लिए हाईवे व केएमपी के आसपास फोर्स की 20 कंपनियां तैनात रहेंगी।
इन मार्गों से निकलें
एनएच-44 पर गाजियाबाद व नोएडा जाने के लिए भारी वाहन करनाल से शामली व पानीपत से सनौली होकर जा सकते हैं।
हल्के वाहन दिल्ली व गुड़गांव जाने के लिए बहालगढ़ से बागपत, खेकड़ा, लोनी बाॅर्डर से होते हुए जा सकते हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग-71ए से गोहाना, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी से होते हुए एंट्री कर सकते हैं।
वाहनों को सोनीपत से नाहरा-नाहरी रोड से गुड़गांव की ओर भेजा जाएगा।