कैथल में पराली में जलता मिला शव:मृतक के सिर्फ पांव बचे हैं; पुलिस को हत्या की आशंका,
March 6, 2021
कृषि विभाग का मौसम बुलेटिन:पानीपत में कल बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका,
March 6, 2021

कार ने ली बाइक सवार की जान:पानीपत में कार की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत,

कार ने ली बाइक सवार की जान:पानीपत में कार की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत, रुकने के बाद कार लेकर भाग निकला चालकसनौली कलां का किसान अपने बेटे के साथ समालखा जा रहा था, शिमला गुजरान के पास हुआ हादसा
बापौली थाना क्षेत्र के शिमला गुजरान मोड़ के पास बाइक सवार किसान पिता-पुत्र को क्रेटा कार के चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। बेटा तो सड़क किनारे कच्चे रास्ते पर गिरा, लेकिन पिता का सर सड़क में लगने से खून अधिक बह गया। क्रेटा कार चालक कुछ देर मौके पर रुकने के बाद भाग निकला। बेटे ने बापौली थाने में कार के नंबर के साथ अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

सनौली कलां निवासी राहुल त्यागी ने बताया कि वह किसान हैं। वह और उनके पिता कृष्णलाल त्यागी शुक्रवार शाम को बाइक से समालखा जा रहे थे। बाइक उनके पिता चला रहे थे। जब वह शिमला गुजरान मोड़ पर पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आए क्रेटा कार के चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद वह उछलकर सड़क किनारे कच्चे रास्ते पर जा गिरा। जबकि उनके पिता सर पक्की सड़क पर लगने से काफी खून बह गया। क्रेटा कार चालक कुछ देर मौके पर रुका, पिता की हालत गंभीर देख वह कार लेकर भाग निकला। वह राहगीरों की मदद से अपने पिता को सिविल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राहुल ने बताया कि क्रेटा कार का नंबर HR06 AF0040 था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES