हरियाणा विधानसभा बजट सत्र:पहले दिन की कार्यवाही में काली पट्टी बांधकर सदन में पहुंचे कांग्रेसी
March 6, 2021
कैथल में पराली में जलता मिला शव:मृतक के सिर्फ पांव बचे हैं; पुलिस को हत्या की आशंका,
March 6, 2021

करोड़ों का नुकसान:हरियाणा के पलवल में इलेक्ट्राॅनिक सामान के 4 मंजिला शोरूम में लगी भीषण आग,

तकनीकी खामी ने कराया करोड़ों का नुकसान:हरियाणा के पलवल में इलेक्ट्राॅनिक सामान के 4 मंजिला शोरूम में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर हुआ राखलाखों का इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान और फर्नीचर आदि सब कुछ जलकर राख हो गया है
हरियाणा के पलवल जिले में पुराना जीटी रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान बेचने वाले शोरूम में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग लग गई। घटना में पूरा 4 मंजिला शोरूम और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। जिससे शोरूम मालिक को डेढ़ से दो करोड़ का नुकसान हो गया। 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

सुबह सैर करने निकले लोगों ने रामा सेल्स कॉर्पोरेशन के शोरू से धुआं निकलते देखा। देखते ही देखते धुआं आग की लपटों में बदल गया। लोगों ने आग लगने की खबर तुरंत शोरूम मालिकों, दमकल विभाग और पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, पुलिस और मालिक रामप्रताप आर्य मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग की लपटों ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया था। दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक पूरा शोरूम, जिसमें लाखों का इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान और फर्नीचर आदि सब कुछ जलकर राख हो चुका था।

शोरूम के मालिक रामप्रताप आर्य ने बताया कि दुकान पर लाखों रुपए का लोन भी था। ऐसे में उन्हें इस घटना से लगभग डेढ़ से दो करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। दमकल विभाग के इंचार्ज लेखराम बताया कि आग ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया था। अंदर जाने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES