बॉलीवुड स्टार्स के घर रेड:अनुराग कश्यप-तापसी पन्नू को बचाने की कोशिश की खबरों को मनोज तिवारी ने नकारा, बोले-‘मुझे कड़ी बनने की ना तो ज़रूरत है, ना ही मैं बना हूं’अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू मामले में एक खबर सामने आई और वह यह है कि सांसद मनोज तिवारी अनुराग कश्यप को इनकम टैक्स अफसरों से बचाने को मैदान में कूद चुके हैं। सूत्रों ने बताया था कि मनोज तिवारी ने गुरुवार की दोपहर से मामले को कवर अप करने की कमान संभाली है। उन्होंने अफसरों से बातें की और मामले का जायजा लिया। उन्हें पता चला कि ठोस सबूत नहीं मिले हैं।
सूत्रों ने यह भी कहा कि मनोज तिवारी ने मामले में जरा ढील बरतने की गुजारिश की। उन्होंने दलील दी कि अनुराग और तापसी समेत बाकियों की फिल्मों से सैकड़ों परिवारों का घर चलता है। साथ ही वो अपने हिस्से के टैक्स भी भरते रहे हैं। ऐसे में यहां किसी और की गलती की सजा देने से पहले ठीक तरह से जांच हो जाएं। ठोस सबूत मिलने पर ही उन पर कार्रवाई हो।
सूत्रों के मुताबिक, ‘ठोस सबूत न मिलने की सूरत में अब सभी कथित आरोपियों पर ईडी की कार्रवाई के भी कम ही आसार नजर आ रहे हैं। मनोज तिवारी का अनुराग कश्यप से पुराना नाता रहा है। उन्होंने अनुराग के लिए ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में ‘जिया हो बिहार के लाला’ गाना गाया था। वह काफी प्रचलित हुआ था।’
मनोज ने किया खंडन
इस बारे में जब दैनिकभास्कर ने मनोज तिवारी से बातचीत की तो उन्होंने अनुराग-तापसी को बचाने की खबरों को सिरे से नकार दिया। मनोज तिवारी ने कहा, ‘मुझे कड़ी बनने की ना तो ज़रूरत है, ना ही प्रक्रिया, ना ही मैं बना हूं। एजेंसी की पूछताछ में सबको सहयोग करना चाहिए। मोदी सरकार में अगर आप सही हैं तो किसी को भी हैरेसमेंट करने की इजाज़त नहीं।’