आज दोपहर शुरू होगी सदन की कार्यवाही; मनोहर और दुष्‍यंत देंगे हुड्डा के सवालों का जवाब
March 5, 2021
पानीपत का मौसम:फिर लौटी तेज हवाएं, सुबह के समय 26KM प्रति घंटा रही रफ्तार
March 5, 2021

हरियाणा का फरीदाबाद जिला देश के रहने लायक 111 शहरों की सूची में 40वें नंबर पर

ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स:हरियाणा का फरीदाबाद जिला देश के रहने लायक 111 शहरों की सूची में 40वें नंबर पर, पड़ोसी गुरुग्राम 8वें नंबर परसबसे ज्यादा 84.42 अंक सेफ्टी और सिक्योरिटी में हासिल किए
ईज ऑफ लिविंग यानी रहने के लिए बेहतरीन देश के 111 शहरों की सूची में हरियाणा का फरीदाबाद जिला 40वें नंबर पर पहुंच गया है। पड़ोसी जिला गुरुग्राम 8वें नंबर पर है। पिछली बार के इंडेक्स में फरीदाबाद 72वें नंबर पर था। गुरुवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने देश के कुल 111 शहरों की ईज ऑफ लीविंग और म्यूनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स रैंकिंग जारी की है।

ईज ऑफ लीविंग में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, आर्थिक स्थिति, सुरक्षा, वेस्ट मैनेजमेंट आदि चीजों को देखा गया, जिसमें शहर ने सबसे ज्यादा अंक सेफ्टी और सिक्योरिटी में हासिल किए। इसमें शहर को 84.42 अंक मिले हैं। इंडेक्स के अनुसार, शहर लोगों की सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिहाज से सबसे अच्छा है। लेकिन परिवहन सेवा में शहर काफी पिछड़ हुआ है।

मंत्रालय हर साल करता है सर्वे

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय हर साल स्मार्ट सिटी के शहरों का सर्वे करता है, जिसमें वहां रहने के लिए उपयुक्त स्थान, जन सुविधाएं, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन प्रणाली, आर्थिक स्थिति, सड़कों की स्थिति आदि के बारे में सूचनाएं एकत्र करता है। संबंधित शहरों के लोगों से फीडबैक भी लिए जाते हैं। इसके बाद इंडेक्स जारी किया जाता है।

दो साल में हुआ है सुधार

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने 2018 में ईज ऑफ लीविंग सर्वे की शुरूआत की थी। इसके तहत देश के हर शहर को हर प्रकार से आंका और परखा जाता है अर्थात शहर में आम जनता के लिए कैसी सुविधाएं हैं। वहां की साफ सफाई, शिक्षा, गुड गवर्नेंस, परिवहन प्रणाली आदि देखी जाती है। उसी के अनुसार शहर को अंक दिए जाते हैं। वर्ष 2018 की रैंकिंग में देश के 111 शहरों में फरीदाबाद 72वें स्थान पर था। लेकिन, साल 2020 में शहर 40वें स्थान पर पहुंच गया है।

गुरुग्राम फरीदाबाद से बेहतर शहर

इंडेक्स के अनुसार, पड़ोसी जिला गुरुग्राम हर लिहाज से फरीदाबाद से आगे है। ईज आफ लिविंग की बात करें तो गुरुग्राम 8वें नंबर पर और करनाल 15वें नंबर पर है। गुरुग्राम को 100 में से 56 अंक मिले हैं, जबकि करनाल को 54.48 अंक। फरीदाबाद को 51.26 अंक मिले हैं। म्यूनिसपल परफाॅर्मेंस की बात करें तो करनाल चौथे नंबर पर और गुरुग्राम 15वें नंबर पर है।

ईज ऑफ लीविंग में कैटेगरी वाइज मिले नंबर

सेफ्टी एंड सिक्योरिटी – 84.42 शिक्षा- 75.94 हाउसिंग- 73.98 स्वास्थ्य- 37.61 नागरिक भागीदारी- 75.20 ऊर्जा खपत – 53.59 सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट – 29.23 सुविधाएं- 0.22 आर्थिक रूम से सक्षम- 21.27 पर्यावरण – 35.05 ग्रीन बिल्डिंग- 24.03

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES