हमलावर कर रहे थे रैकी:शराब कारोबार को लेकर शुरू हुए खूनी संघर्ष में अब तक तीन लोगों की हत्या

हमलावर कर रहे थे रैकी:शराब कारोबार को लेकर शुरू हुए खूनी संघर्ष में अब तक तीन लोगों की हत्या, रभड़ा में तनाव का माहौलहमलावर कर रहे थे युवकों की रैकी, जैसे ही गली में घुसे, घेर कर तोबड़तोड़ फायरिंग करने लगे
शराब कारोबारी ऋषिपाल की हत्या के शक में रोहित और उसके दोस्त साहिल की गाेली मारकर मर्डर
रभड़ा गांव में शराब कारोबार को लेकर ठेकेदार ऋषिपाल उर्फ रशिया व बारू- मीता के बीच विवाद था। दोनों ही पक्षों के बीच पहले भी विवाद हो चुका था। बरोदा उपचुनाव के दौरान 31 अक्टूबर 2020 को ऋषिपाल उर्फ रशिया की तेजधार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई थी।शराब कारोबार को लेकर शुरू हुए खूनी संघर्ष में तीन लोगों की हत्या हो चुकी है। इनमें दो व्यक्ति रभड़ा गांव के हैं। गुरुवार सुबह हुई वारदात के बाद रभड़ा गांव में भी तनाव का माहौल है। ग्रामीण भी इस घटना को लेकर कुछ नहीं बोल रहे हैं।

पुलिस ने मृतक रोहित के पिता की शिकायत पर सुपारी, टुडा, सन्नी, राहुल, बलजीत निवासी रभड़ा, गांव के रसिया पहलवान का भांजा कुकु तथा उसके अन्य साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। हत्या की घटना में नामजद पांच आरोपी रभड़ा गांव के ही रहने वाले हैं।

वहीं, ऋषिपाल उर्फ रसिया की हत्या के आरोप में पुलिस ने गांव के ही 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इससे गांव में अब दो गुट हो गए हैं। इनमें से कुछ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिस तरह से हमलावरों ने रसिया की हत्या में शामिल होने के शक पर रोहित और उसके साथी की हत्या की है। उसके बाद गांव के ग्रामीण भी इस मामले में कुछ नहीं बाेल रहे। ग्रामीण का कहना है कि जो भी हुआ, वह गलत हुआ।

हमलावरों का टारगेट केवल मर्डर था, हथियारों से लैस हो आए थे आरोपी

हमलावरों का टारगेट केवल युवकों की हत्या करना था। इसलिए हमलावर पूरी तैयारी के साथ डोगा बंदूक, 315 बोर का हथियार, पिस्तौल और कट्टा भी लेकर आए थे। विष्णु नगर की मुख्य गली में युवकों को घेरने के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी थी। एसपी माजरा के साहिल और रभड़ा के रोहित ने जान बचाने के लिए भागने का प्रयास किया, लेकिन गोली लगने के कारण भाग नहीं सके।

रोहित को पांच और साहिल को तीन गोली लगी थी। मुख्य सड़क से करीब 50 मीटर की दूरी पर ही हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया। घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों को एकाएक गोलियां चलने की आवाजें सुनाई दी। पटरी के पास ही स्थित एक मकान में रहने वाली महिला ने बताया कि कुछ देर तक पटाखे चलने जैसी आवाजें सुनाई दी। बाहर निकलकर देखा तो दो युवक खून से लतपथ पड़े हुए थे। एक युवक गली में पटरी की तरफ और दूसरा युवक दूसरी तरफ पड़ा हुआ था।

डॉक्टर ने 12 बजे बुलाया था, इसलिए विष्णु नगर में दोस्त के पास जा रहे थे युवक

रोहित की पिछले कुछ दिन से तबीयत खराब थी। इसलिए वह अपनी बाइक से दोस्त साहिल के साथ गोहाना आया था। डॉक्टर ने उसको 12 बजे आने के लिए कहा। विष्णु नगर में उनका दोस्त रहता था। इसलिए वे उसके पास जा रहे थे। हमलावर भी उनकी रैकी कर रहे थे। जैसे ही गोहाना-पानीपत रोड से विष्णु नगर की मुख्य गली में जाने लगे तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया।

साहिल बुधवार को ही देकर आया था परीक्षा

साहिल और रोहित दोनों ही सरकारी नौकरी अपने बलबूते पर पाना चाहते थे। इसके लिए दोनों ही कोचिंग भी ले रहे थे। परिजनों का कहना है कि परीक्षा पास करने के लिए घंटों पढ़ते थे। साहिल बुधवार को दिल्ली में सरकारी नौकरी के लिए लिखित परीक्षा भी देकर आया था। आज सुबह ही उसकी हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। साहिल की एक बहन है। वहीं, रोहित का एक बड़ा भाई भी है। जो पढ़ाई करता है।

रोहित की बाइक से ही फरार हुआ आरोपी

जिस बाइक पर रोहित आया था, हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद उसी बाइक पर बैठकर फरार हो गए। कॉलोनी की गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दो अलग-अलग बाइक पर आरोपी जाते हुए दिखाई दिए। एक बाइक पर दो और एक बाइक पर एक आरोपी बैठा हुआ था। उक्त आरोपी हाथ में पिस्तौल लिए हुए हैं।

अंदेशा : फायरिंग करने के दौरान छर्रे लगने से हमलावर हुआ है घायल | घटनास्थल से जिस तरफ आरोपी फरार हुए थे। उस तरफ काफी दूर तक खून की बूंदें पड़ी हुई थी। पुलिस ने कुछ दूरी पर जाकर भी देखा। अंदेशा लगाया जा रहा है कि फायरिंग करने के दौरान हमलावर को छर्रे लग गए होंगे। इससे खून टपकता हुआ गया। पुलिस आसपास के अस्पतालों में भी जानकारी जुटा रही है। ताकि हमलावर के अस्पताल में जाने पर उसे दबोचा जा सके।

घटनास्थल पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस

घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही फव्वारा चौक पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं। चौक से गुजर रहे एक बाइक चालक ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी को घटना के बारे में बताया। सूचना मिलने ही ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को थाना में सूचना दी और स्वयं घटनास्थल पर पहुंच गए।

मोबाइल फोन से हुई रोहित की पहचान : घटनास्थल पर रोहित का फोन पड़ा हुआ था। पुलिस कर्मियों ने फोन पर आई कॉल पर फोन किया और मृतक रोहित के बारे में जानकारी जुटाई। उसकी जेब में रूपए भी मिले थे। बाद में परिजनों ने बताया कि दवा लेने के लिए भाई ने पैसे दिए थे।

मृतक के पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई हैं। आरोपियों के मिलने के सभी संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    नकल पर नकेल:कुर्ते पर लिखकर लाई थी आंसर, जांच के दौरान छात्रा नकल करते हुए पकड़ी गई
    March 5, 2021
    ‘हट जा ताऊ पाछे नै’ फेम पानीपत के गायक विकास के साथ रेस्टोरेंट में युवकों ने की हाथापाई
    March 5, 2021