फौजी बन गायक को गोली मारने की धमकी:’हट जा ताऊ पाछे नै’ फेम पानीपत के गायक विकास के साथ रेस्टोरेंट में युवकों ने की हाथापाईबस स्टैंड के पास एक रेस्टोरेंट में देर रात सैंडविच लेने पहुंचा था गायक
100 नंबर पर कॉल के बाद पुलिस पुलिस दोनों पक्षों को ले आई थाने
हरियाणा के प्रसिद्ध ‘हट जा ताऊ पाछै नै’ गीत के गायक विकास कुमार के साथ हाथापाई के बाद युवकों ने जान से मारने की धमकी दे दी। युवकों ने खुद को फौजी बताकर सेल्फी लेने की बात कही। युवकों ने विकास को शराब ऑफर की तो उसने मना कर दिया। जिसके बाद युवकों ने विकास का कॉलर पकड़ लिया और जान से मारने की धमकी दी। विकास का गनमैन व अन्य ने बीच-बचाव कराया। सूचना पर पहुंची सिटी थाना पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। जहां, युवकों के माफी मांगने के बाद समझौता कराया गया।
मॉडल टाउन निवासी गायक विकास कुमार गुरुवार देर रात करीब 12:30 बजे अपने दोस्तों के साथ बस स्टैंड के पास स्थित AMPM स्टोर पर सैंडविच लेने पहुंचे। इसी बीच ऊपर से एक युवक उतर कर आया और खुद को फौजी बताया। युवक ने कहा कि उसके साथी फौजी ऊपर बैठे हैं और उसके साथ सेल्फी लेना चाहते हैं।
फौजी का सम्मान रखने के लिए गायक विकास कुमार युवक के साथ ऊपर चला गया। युवकों ने गायक को शराब ऑफर की तो उसने मना कर दिया। इस युवकों ने गायक का कॉलर पकड़ लिया और हाथापाई करने लगे। शोर सुनकर गायक का गनमैन व साथी ऊपर पहुंचे तो युवकों ने उनके साथ भी हाथापाई की।
गायक ने नीचे आकर स्टोर संचालक को मामला बताया और 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई। काफी देर तक दोनों पक्षों की बात चली। जिसके बाद युवकों ने गायक से माफी मांग ली।