सेक्शुअल असॉल्ट के आरोपों पर सफाई:’स्लमडॉग मिलियनेयर’ फेम मधुर मित्तल ने कहा- झूठी कहानियां मुझे बदनाम कर रहीं, मैं परिवार का इकलौता कमाने वालागर्लफ्रेंड के सेक्शुअल असॉल्ट और गला घोंटने की कोशिश के आरोपों पर अब अभिनेता मधुर मित्तल का रिएक्शन सामने आया है। वेब सीरीज की शूटिंग पूरी कर जयपुर से मुंबई लौटे मधुर न केवल इन आरोपों को गलत बताया है, बल्कि दावा किया है कि झूठे आरोपों की वजह से उसकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ बुरी तरह प्रभावित हो रही है। मधुर की गर्लफ्रेंड ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ मारपीट और सेक्शुअल असॉल्ट का केस दर्ज कराया था।
‘झूठी कहानियां बदनाम कर रहीं’
बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में मधुर ने कहा, “इन झूठी बातों के बारे में सुनना परेशान करने वाला है। इस तरह की कहानियों से भरे कई वॉट्सऐप आ रहे हैं, जो मेरी छवि खराब कर मुझे बदनाम कर रही हैं। इन्हें कास्टिंग डायरेक्टर्स के ग्रुप्स में फॉरवर्ड किया जा रहा है और वे मुझे काम देने से इनकार कर रहे हैं। 7 साल की उम्र से मैं अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला हूं और आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये सभी मीडिया रिपोर्ट्स मुझे, मेरे परिवार और मेरे करियर किस कदर प्रभावित कर रही हैं।”
‘एक पक्ष को सुन निष्कर्ष पर न पहुंचे’
‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में सलीम मलिक का किरदार निभा चुके मधुर मित्तल ने लोगों से अपील की कि वे सिर्फ एक पक्ष की कहानी सुनकर किसी निष्कर्ष पर न पहुंचें। उसने कहा, “मुझे कानून पर भरोसा है और सच्चाई सामने आकर रहेगी।”पीड़िता बात करने की स्थिति में नहीं
पीड़िता की वकील निरंजनी शेट्टी ने अपने एक बयान में कहा, “वह लड़की मुझसे बात करने की स्थिति में नहीं है। उसकी दोस्त ने मुझे इस बारे में बताया। उसकी आंख, गर्दन और होंठों पर चोट आई है। मुझे पता चला कि उसके साथ मारपीट और सेक्शुअल असॉल्ट हुआ है। हमारी चिंता उसकी सुरक्षा थी। इसलिए मैंने पोस्ट के जरिए पुलिस को लेटर भेजा। मैं व्यक्तिगत तौर पर महिलाओं के खिलाफ अपराध शाखा गई थी। बाद में उन्होंने हमें बुलाया और FIR दर्ज की।”
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर निरंजनी ने कहा, “आप महिला को पीट नहीं सकते। फिर भले आप 2 महीने रिश्ते में रहें या 20 साल। इससे फर्क नहीं पड़ता। आदमियों को ‘न’ स्वीकार करना सीखना होगा। हक जताने की मानसिकता को बदलने की जरूरत है। उन्हें उनकी करनी का जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।”
15 बार गला घोंटने की कोशिश हुई
पुलिस के मुताबिक, 13 फरवरी को मधुर के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी। इसमें वकील निरंजनी शेट्टी ने दावा किया कि मधुर से उनकी मुवक्किल की मुलाकात पिछले साल दिसंबर में हुई थी और महज 15 दिन के अंदर ही वह नशे में उसके साथ जबरदस्ती करने लगा था। 11 फरवरी को उसने मधुर से हर तरह का रिश्ता खत्म कर लिया।
शेट्टी के मुताबिक, मधुर मित्तल बेहद गुस्सैल हैं। उन्होंने उनकी मुवक्किल के कमरे में घुसकर 15 बार उसका गला घोंटने की कोशिश की। कई थप्पड़ मारे, उसके बाल नोंचे, कान खींचे, उसकी दाहिनी आंख पर मुक्का मारा। फिर उसे उठाया और उसका सेक्शुअल असॉल्ट किया।
दावा किया जा रहा है कि 15 फरवरी को भी मधुर पीड़िता के घर पहुंचा था, लेकिन उसके वकील ने उन्हें धमकाकर भगा दिया था। पुलिस ने मधुर के खिलाफ छेड़छाड़, सेक्सुअल हैरेसमेंट और मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।