दुष्यंत ने कहा- महिलाओं की सुरक्षा के लिए लव जिहाद शब्द रहित बिल का समर्थन करेंगे
March 5, 2021
विधानसभा का बजट सत्र आज से:कृषि कानूनों पर कांग्रेस का प्राइवेट मेंबर बिल नहीं हुआ स्वीकार
March 5, 2021

सरकार के खिलाफ कांग्रेस लाएगी अविश्वास प्रस्ताव, हुड्डा ने ली कांग्रेस विधायक दल की बैठककिसान

बजट सत्र:सरकार के खिलाफ कांग्रेस लाएगी अविश्वास प्रस्ताव, हुड्डा ने ली कांग्रेस विधायक दल की बैठककिसान, शराब व रजिस्ट्री घोटाले के मुद्दे पर सरकार से मांगा जाएगा जवाब
विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार को चंडीगढ़ स्थित आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक ली। हुड्डा ने कहा कि आज प्रदेश की जनता के सामने समस्याओं और विपक्ष के सामने मुद्दों का अंबार लगा हुआ है।

इसलिए, अबकी बार सत्र में कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, एमएसपी गारंटी बिल, कई स्थगन और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाने जा रही है। सरकार से किसानों की अनदेखी, बढ़ती बेरोजगारी, डोमिसाइल के नियमों में फेरबदल, बढ़ते अपराध, पेपर लीक, शराब व रजिस्ट्री घोटाले जैसे मुद्दों पर जवाब मांगा जाएगा।

हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस कल ही स्पीकर को अविश्वास प्रस्ताव दे देगी। उसके बाद वे तय करेंगे कि इस पर कब वोटिंग और चर्चा करवानी है। विपक्ष की मांग है कि सत्र के दौरान जनहित से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाए और सभी विधायकों को पूरा वक्त मिले।

हर मोर्चे पर विफल बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार को सदन में तमाम घोटालों पर जवाब देना होगा। किसानों को एमएसपी का अधिकार दिलवाने के लिए एपीएमसी एक्ट में संशोधन के लिए एक प्राइवेट मेंबर बिल लाया जाएगा। महंगाई, कृषि कानून और कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस शुक्रवार को दोपहर बाद 1:30 बजे विधानसभा तक पैदल मार्च करेगी।

बजट सत्र का यह रह सकता है कार्यक्रम

5 मार्च: बजट सत्र दोपहर 2 बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। 6 व 7 मार्च: शनिवार-रविवार का अवकाश रहेगा। 8 मार्च: राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 9 मार्च: राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा और धन्यवाद होगा। 10 मार्च: 2021-22 का बजट पेश होगा। 11 मार्च: अवकाश रहेगा। 12 मार्च: बजट पर चर्चा होगी। 13 व 14 मार्च को शनिवार-रविवार का अवकाश रहेगा। 15 मार्च: वित्त मंत्री के नाते मुख्यमंत्री जवाब देंगे। 16 मार्च: बिल पेश किए जाएंगे व अन्य सरकारी कामकाज निपटाया जाएगा।

होम सेक्रेटरी व डीजीपी ने गृह मंत्री से की मुलाकात

गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बजट सत्र को लेकर आला अधिकारियों के साथ बैठक की। कानून व्यवस्था व गृह विभाग से जुड़े मुद्दों को लेकर गृह विभाग के एसीएस सचिव राजीव अरोड़ा, डीजीपी मनोज यादव, डीजीपी (क्राइम) मोहम्मद अकील, एडीजीपी (लॉ एंड आर्डर) नवदीप सिंह विर्क और गृह विभाग के विशेष सचिव टीएल सत्यप्रकाश ने गृह मंत्री अनिल विज के साथ बैठक की। गृह मंत्री ने विधानसभा के बजट सत्र में विधायकों लगाए गए पुलिस से जुड़े सवालों व ध्यानाकर्षण प्रस्ताव को लेकर विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES