मेयरों की मांग:जिप की तर्ज पर मिले पावर, काम करने को स्वैच्छिक फंड का प्रावधान होमंथन – भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने पार्टी से जुड़े मेयर, सीनियर व डिप्टी मेयरों की बैठक ली
भारतीय जनता पार्टी से जुड़े मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर की मीटिंग गुरुवार को हरियाणा निवास चंडीगढ़ में हुई। इसमें मेयरों ने भाजपा प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े व प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ के समक्ष कई मांगें रखीं। इनमें जिप की तर्ज पर पावर बढ़ाने और स्वैच्छिक फंड की मांग प्रमुख रहीं।
मेयरों ने कहा कि जिला परिषद की तर्ज पर उन्हें भी अधिकारियों की एसीआर लिखने की पावर मिलनी चाहिए। साथ ही यह भी कहा कि नक्शे पास करने की प्रक्रिया सरल करने का अधिकार हाउस को होना चाहिए। जो एजेंडा पास होता है, उसे लागू करना चाहिए। सभी के सुझावों को प्रमुखता से सुना गया।
सुझावों को संयोजित करने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई
सुझावों को संयोजित करने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इसमें पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, सीएम के पूर्व मीडिया एडवाइजर राजीव जैन, गौतम सरदाना, मदन चौहान, अनिल राव हैं। बैठक में पानीपत नगर निगम का मुद्दा भी उठा, जिसमें अधिकारी बैठक को छोड़कर चले गए थे। बैठक में चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा सरकार के नगर निकाय मंत्री अनिल विज, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता समेत तमाम पार्टी नेता उपस्थित रहे।
जनता की सेवा का अनुकूल समय है: तावड़े
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि निगमों का संचालन, कार्यप्रणाली और बाकी मुद्दों पर वरिष्ठ लोगों का मार्ग दर्शन बहुत महत्वपूर्ण है। भाजपा प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि देश की जनता ने केंद्र से लेकर निचले स्तर तक हमें बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। आज हम सबके लिए बहुत अनुकूल समय है, सभी प्रतिनिधि कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जनता की सेवा करें। केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा ने शहरों की सूरत बदलने का काम किया है।