बहादुरगढ़ में धरने पर बैठे किसानों के विरोध में झाड़ौदा के ग्रामीणों ने निकाली तिरंगा यात्रा
March 5, 2021
मेयरों की मांग:जिप की तर्ज पर मिले पावर, काम करने को स्वैच्छिक फंड का प्रावधान
March 5, 2021

महिला दिवस पर सम्मान:महिला दिवस पर एक दिन के लिए अंजू बनेगी सीएमजीजीए

महिला दिवस पर सम्मान:महिला दिवस पर एक दिन के लिए अंजू बनेगी सीएमजीजीएगांव कौथल कलां की बेटी एनआईएफटीईएम सोनीपत से कर रही है बीटेक
महिला दिवस पर कौथल कलां की अंजू कुमारी एक दिन के लिए सीएमजीजीए (मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी) की कुर्सी संभालेंगी। अंजू ने विषम आर्थिक हालात में भी अपनी पढ़ाई जारी रखी। 12वीं की परीक्षा में मेरिट हासिल करने के बाद अब वह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट सोनीपत से बीटेक कर रही है।

पैसों की किल्लत के बावजूद उसने तमाम बाधाओं को हराकर समाज में एक नई चेतन पैदा करने का काम किया है, इसी आधार पर प्रशासन ने कई आवेदनों में से अंजू कुमारी को महिला दिवस पर इस कुर्सी पर बैठाने का फैसला किया है। उनके पिता सतीश मजदूरी करते हैं, जबकि मां ललिता देवी गृहिणी हैं।

प्रशासन के इस ऑफर से ग्रामीण काफी खुश हैं। मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कौस्तुभ विराट ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि महिला सशक्तिकरण व लड़कियों को शिक्षा के प्रति और अधिक लगनशील करने पर अंजू को एक दिन के लिए इस कुर्सी पर बैठाया जाएगा। सीएमजीजीए ने कहा कि सरकार के ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ नारे को इस लड़की ने चरितार्थ किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES