नकल पर नकेल:कुर्ते पर लिखकर लाई थी आंसर, जांच में पकड़ी, झज्जर में राजकीय स्कूल में डीएलएड की रिअपीयर परीक्षा में बना यूएमसीजेबीटी की रिअपीयर परीक्षा के दौरान एक छात्रा नकल करते हुए पकड़ी गई। उसने अपने कुर्ते की बैक साइड में परीक्षा सामग्री लिखी हुई थी जो मौके पर पहुंची फ्लाइंग ने पकड़ ली। गुरुवार को यह वाकिया झज्जर के गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल में हुआ। इसके बाद आरोपी छात्रा के खिलाफ नकल करने का मामला दर्ज कर लिया गया है।
झज्जर में सिर्फ एक ही परीक्षा केंद्र राजकीय सरकारी स्कूल में डीएलएड की रिअपीयर परीक्षा चल रही है। इन परीक्षाओं को नकल रहित बनाने के लिए शिक्षा विभाग की फ्लाइंग टीमें लगातार नजर रख रही हैं। गुरुवार को डीएलएड की परीक्षा सुबह एवं शाम के सत्र में ली गई। सांयकालीन परीक्षा में चेयरमैन फ्लाइंग झज्जर के संयोजक प्राचार्य ओमप्रकाश तथा उनकी टीम के सदस्य प्राध्यापिका भारती प्राध्यापक, जितेंद्र एवं प्रमोद कुमार ने परीक्षा केंद्र में मौजूद रिअपीयर वाले छात्रों पर गहनता से नजर रखी और तलाशी ली।
तलाशी के दौरान भारती प्राध्यापिका ने एक परीक्षार्थी को संदेह होने पर पकड़ा तो उसने सूट के नीचे वाले भाग पर पेपर से संबंधित सामग्री लिखी हुई पाई गई। किसी को उम्मीद नहीं थी कि भविष्य में बच्चों को शिक्षा देने के लिए डीएलएड की परीक्षा की तैयारी कर रही एक छात्रा नकल करके यह परीक्षा पास करने की कोशिश कर रही है। प्राचार्य ओमप्रकाश ने दावा किया कि बोर्ड प्रशासन मुश्तैदी से नकल रोकने का प्रयास कर रहा है।