बॉक्सम इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट:6 बार की वर्ल्डचैम्पियन मैरीकॉम सेमीफाइनल में पहुंची
March 4, 2021
हरियाणा का फरीदाबाद जिला देश के रहने लायक 111 शहरों की सूची में 40वें नंबर पर
March 5, 2021

आज दोपहर शुरू होगी सदन की कार्यवाही; मनोहर और दुष्‍यंत देंगे हुड्डा के सवालों का जवाब

हरियाणा विधानसभा बजट सत्र:आज दोपहर शुरू होगी सदन की कार्यवाही; मनोहर और दुष्‍यंत देंगे हुड्डा के सवालों का जवाब, विपक्ष पेश करेगा अविश्वास प्रस्तावबजट सत्र के पहले दिन ही सत्ता पक्ष और विपक्ष में टकराव होना तय माना जा रहा है
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज दोपहर बाद शुरू होगा। यह सत्र 12 दिनों का होगा और 5 दिन का अवकाश रहेगा। वहीं इस बार सत्र हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं और सत्‍ता पक्ष व विपक्ष के बीच टकराव के हालात भी बनेंगे। बजट सत्र के पहले दिन ही सत्ता पक्ष और विपक्ष में टकराव होना तय माना जा रहा है।

कोरोना प्रोटोकॉल के बीच राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य बजट अभिभाषण पढ़ेंगे। इसके तुरंत बाद विपक्ष के नेता के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे। हुड्‌डा तीन कृषि कानूनों के विरोध और किसानों के समर्थन में यह अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं।

विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार पर जमकर हमले करेंगे। दूसरी ओर, मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल और उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला की जोड़ी हुड्डा के तीरों का जवाब देने को पूरी तरह तैयार है। भाजपा-जजपा गठबंधन द्वारा हुड्डा के अविश्‍वास प्रस्ताव को गिराने की तैयारी का दावा किया जा रहा है, लेकिन इस मुद्दे पर जमकर बहस होने के आसार हैं।

बजट सत्र की शुरुआत से पहले ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विपक्ष के हाथ से कई बड़े मुद्दे छीन लिए हैं। प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में हरियाणा के युवाओं को 75 फीसदी रोजगार दिए की गारंटी, अदालत में विवादित भर्तियों की नए सिरे से प्रक्रिया शुरू करने, अवैध रूप से शराब की बिक्री व जहरीली शराब से हुई मौतों की जांच कमेटियों की रिपोर्ट का अध्ययन करने के लिए मुख्य सचिव विजयवर्धन के नेतृत्व में कमेटी का गठन ऐसे मुद्दे हैं, जिनका समाधान गठबंधन की सरकार पहले ही कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES