पहले से कम लोकतांत्रिक हुआ भारत:अमेरिकी सरकार के थिकटैंक ने भारत की रैंकिंग घटाकर ‘आंशिक आजाद’ श्रेणी कीअमेरिकी सरकार के थिकटैंक फ्रीडम हाउस ने ‘2021 में विश्व में आजादी- लोकतंत्र की घेरेबंदी’ शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें भारत की रैंकिंग घटाकर ‘आंशिक आजाद’ श्रेणी कर दी है। 2020 में ये उसने हमें ‘आजाद’ श्रेणी में रखा था। संस्था ने कहा है कि 2014 में सरकार बदलने के बाद भारत में नागरिक स्वतंत्रता का हनन बढ़ गया है।
इस रिपोर्ट में राजद्रोह के केस का इस्तेमाल, मुस्लिमों पर हमले और लॉकडाउन के दौरान लगाए गए प्रतिबंधों का जिक्र है। रिपोर्ट में भारत का स्कोर 71 से घटकर 67 हो गया है। रैंकिंग भी 83 से फिसलकर 88वें पर आ गई है। थिंकटैंक ने कहा कि चीन तानाशाही देशों के बाद अब अमेरिका के साथ भारत जैसे देशों में अभिव्यक्ति की आजादी कम हो रही है।
भाजपा का विरोध: भाजपा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने कहा- ‘ये रिपोर्ट पूरी तरह से भारत विरोधी एजेंडे का हिस्सा है। पश्चिमी देशों की एक ताकत है, जो भारत को अपने ढंग से परिभाषित करना चाहती है।’