हरियाणा सरकार पर निशाना:अभय चौटाला ने विज पर साधा निशाना, बोले- सरकार में नहीं चल रही तो छोड़ दें मंत्रिमंडलबहिष्कार के डर से पंचायती चुनाव करवाने में देरी कर रही सरकार: चौटाला
इनेलाे राष्ट्रीय महासचिव अभय चाैटाला ने एक बार फिर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है। इस बार उनके निशाने पर गृह मंत्री अनिल विज रहे। अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर विज की उनकी ही सरकार में नहीं चल रही तो मंत्रिमंडल छोड़कर बाहर आ जाना चाहिए।
इसके साथ ही यह भी कहा कि वह मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखने का सिर्फ दिखावा करते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेजेपी के नेताओं को लोग अब अपने गांव में घुसने नहीं दे रहे हैं। इसलिए उनके नेता असम और कोलकाता में जाकर प्रचार कर रहे हैं। इसी बहिष्कार के डर से हरियाणा सरकार पंचायती चुनाव करवाने में देरी कर रही है।
हरियाणा के युवाओं को हरियाणा की नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण के सवाल के जवाब में अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में कोई नई इंडस्ट्री तो आ नहीं रही और न ही रोजगार के संसाधन पैदा किए जा रहे हैं। चौटाला ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी फसलों की कटाई की चिंता ना करें। कटाई वे खुद कंबाइन भेजकर करवा देंगे। किसान आंदोलन को रुकने नहीं देना है।