वियतनाम में अनोखा मामला:12वीं मंजिल से फिसली बच्ची, ड्राइवर की गोद में गिरी
March 4, 2021
म्यांमार में लोकतंत्र समर्थकों पर फिर फायरिंग:सुरक्षाबलों की गोलीबारी में 33 लोगों की मौत,
March 4, 2021

हवाई सेनाओं का भविष्य:ऑस्ट्रेलिया में बिना क्रू वाले फाइटर जेट की सफल टेस्टिंग, बोइंग ने बनाया है

हवाई सेनाओं का भविष्य:ऑस्ट्रेलिया में बिना क्रू वाले फाइटर जेट की सफल टेस्टिंग, बोइंग ने बनाया है ‘लॉयल विंगमैन’रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स के साथ मिलकर बोइंग ने बिना क्रू वाले लड़ाकू विमान ‘लॉयल विंगमैन’ की पहली टेस्ट फ्लाइट सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। इसे विमान को ऐसी लड़ाई के लिए डिजाइन किया गया है जिसमें वह दूसरे पायलट वाले विमानों के साथ मिलकर लड़ सकें।

परीक्षण के दौरान एक ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन से एक पायलट ने उड़ान की निगरानी की और विमान को अलग अलग गति और ऊंचाई पर उड़ाया। परीक्षण इसलिए भी खास है क्योंकि बीते लगभग 50 सालों में यह ऑस्ट्रेलिया में डिजाइन और निर्मित पहला सैन्य विमान है।

इस सफल परीक्षण से बोइंग ने इस साल ऐसे विमानों के और परीक्षण करने तय किया है। इसमें लगे सेंसर और कई तरह के बम-मिसाइलों का परीक्षण अभी किया जाना है। बोइंग डिफेंस के प्रेसिडेंट लीन कैरेट ने एक बयान में कहा कि ऑस्ट्रेलियन एयरफोर्स के साथ मिलकर बोइंग ने पूरी तरह से स्वचालित विमान का सफल परीक्षण किया है।

इस विमान के सफल परीक्षण के बाद माना जा रहा है कि आने वाले समय में लड़ाकू विमानों का बाजार बदलेगा। साथ ही दूसरे देशों की वायुसेनाएं भी भविष्य को ध्यान में रखकर लड़ाकू विमान चुनेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES