स्विस ओपन में श्रीकांत की जीत के साथ शुरुआत:पहले राउंड में हमवतन समीर को हराया; सात्विक-अश्विनी भी दूसरे राउंड में पहुंचे, 2016 के चैम्पियन प्रणय बाहरस्विस ओपन सुपर-300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के टॉप शटलर किदांबी श्रीकांत ने जीत के साथ शुरुआत की। उन्होंने पहले राउंड में हमवतन समीर वर्मा को 18-21 21-18 21-11 से हरा दिया। समीर 2018 में इस टूर्नामेंट में चैम्पियन रहे थे। वहीं, 2016 के चैम्पियन एचएस प्रणय भी पहले राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
वर्ल्ड नंबर-13 श्रीकांत का अब अगले राउंड में फ्रांस के थॉमस रोक्सल और कनाडा के जियाओडोंग शेंग के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। वहीं, वर्ल्ड नंबर-19 सात्विकसाईराज रैंकिरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी दूसरे राउंड में पहुंच गई है।
सौरभ वर्मा दूसरे राउंड में पहुंचे, प्रणय बाहर
समीर के भाई सौरभ वर्मा ने पहले राउंड में क्रिश्चियन किर्चमायर को 43 मिनट तक चले मैच में 21-19, 21-18 से हरा दिया। वहीं, एचएस प्रणय को अपने शुरुआती राउंड में मार्क कैलजोऊ के हाथों 19-21, 21-9, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच एक घंटे 2 मिनट तक चला। प्रणय 2016 में यह टूर्नामेंट जीत चुके हैं।
इंडोनेशिया की जोड़ी से होगा सात्विक-अश्विनी का सामना
सात्विक और अश्विनी ने पहले राउंड में वर्ल्ड नंबर-8 इंडोनेशिया की हाफिज फैजल और ग्लोरिया इमैनुअल विजाजा की जोड़ी को लगातार सेटों में 21-18, 21-10 से हराया। दूसरे दौर में उनका सामना इंडोनेशिया के रिनोव रिवाल्डी और पिथा हैनिंगत्यास मेंटारी की जोड़ी से होगा रिवाल्डी और मेंटारी ने पहले राउंड में नीदरलैंड्स की जोड़ी वान डर लेक और देओबा जिले की जोड़ी को 21-13, 21-15 से हराया।
जेरी और सिक्की रेड्डी को तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने हराया
वहीं, प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ा। जेरी और सिक्की रेड्डी की जोड़ी को तीसरी वरीयता प्राप्त इंग्लैंड की जोड़ी मार्कस एलिस और लौरेन स्मिथ ने 39 मिनट में 21-18, 21-15 से हराया। जेरी मार्च, 2020 में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के बाद पहली बार कोर्ट पर उतरे थे।
स्विस ओपन के पहले दिन सिर्फ मिक्स्ड डबल्स के मुकाबले खेले गए। भारत के टॉप सिंगल्स प्लेयर पीवी सिंधू और साइना नेहवाल भी आज अपनी चुनौती पेश करेंगे।