भारूखेड़ा गांव में ग्रामीणों की मनमानी:सरकारी योजनाओं का प्रचार करने आए दो कर्मियों को एक घंटा बनाया बंधकडबवाली के गांव भारूखेड़ा में बुधवार को सरकार की योजनाओं का प्रचार करने पहुंची लोक संपर्क विभाग की दो लोगों की टीम को ग्रामीणों ने विरोध करते हुए बंधक बना लिया और उन्हें धरने पर 1 घंटे तक बैठाए रखा।
कर्मचारी जुगतीराम व अमरजीत ने बताया कि वह लोक संपर्क विभाग की ओर से सरकारी योजनाओं जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, फसल बीमा योजना, रोजगार एवं शिक्षा के बारे में बताने आए थे।
इन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि उन्हें अपना काम करने दें, लेकिन ग्रामीण नत्थू राम भारूखेड़ा, भागीरथ, कृष्ण, महेंद्र, देवीलाल व अन्य ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध के बावजूद पेट्रोल ₹100 रु. लीटर व गैस सिलेंडर ₹एक हजार रुपए तक का होने जा रहा है, बसों का किराया बढ़ा दिया है।
सिरसा के डीआईपीआरओ वीरेंद्र कुमार व एपीआरओ संजय कुमार ने बताया कि जुगतीराम व अमरजीत ने ग्रामीणों से बात करवाई थी, जिसमें नत्थू राम ने प्रचार न करने देने की चेतावनी दी है।