टॉप कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में जवान भी होंगे:PMO ने कॉन्फ्रेंस में जवानों को शामिल करने का आइडिया दिया था
March 4, 2021
IT अधिकारियों ने अनुराग-तापसी के यहां छापा मारा, अब दोनों के यहां ED भी रेड डाल सकती है
March 4, 2021

शादी के 6 साल बाद मां बनने जा रहीं श्रेया घोषाल, सोशल मीडिया पर बेबी बंप की फोटो साझा

गुड न्यूज:शादी के 6 साल बाद मां बनने जा रहीं श्रेया घोषाल, सोशल मीडिया पर बेबी बंप की फोटो साझा कर बच्चे के नाम का ऐलान भी कियाबॉलीवुड की सबसे पॉपुलर सिंगर्स में शामिल श्रेया घोषाल शादी के 6 साल बाद मां बनने वाली हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर बेबी बंप के साथ फोटो साझा करते करते हुए इस बात की जानकारी दी है। खास बात यह है कि उन्होंने अपने इस बच्चे के नाम का ऐलान भी एडवांस में कर दिया है। 36 साल की श्रेया ने अपने और पति शिलादित्य मुखोपाध्याय के नाम को मिलाकर बच्चे का नाम बनाया है।श्रेया ने सोशल मीडिया पर लिखा है, “बेबी श्रेयादित्य रास्ते में है। शिलादित्य और मैं आपके साथ यह खबर साझा करते हुए बेहद खुश हैं। आप सबके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। क्योंकि हम जिंदगी के इस नए चैप्टर के लिए तैयार हैं।” सोशल मीडिया यूजर्स श्रेया को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

5 फरवरी 2015 को की थी गुपचुप शादी

5 फरवरी 2015 को श्रेया घोषाल ने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी की थी। यह सेरेमनी पूरी तरह प्राइवेट अफेयर थी, जिसमें दोनों के फैमिली मेंबर्स और चुनिंदा दोस्त ही शामिल हुए थे। खुद श्रेया ने इसकी जानकारी 6 फरवरी को अपने फैन्स को दी थी। उन्होंने शादी की एक फोटो शेयर करते हुए फेसबुक पर लिखा था, “कल रात अपनी फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में मैंने अपने प्यार शिलादित्य से शादी कर ली है, नए जीवन के रोमांच को लेकर एक्साइटेड हूं।”

‘देवदास’ से शुरू किया बॉलीवुड का सफर

श्रेया ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर ‘देवदास’ से उन्होंने बॉलीवुड में गाना शुरू किया था। 75वें चिल्ड्रेन्स डे स्पेशल शो में जब डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने श्रेया का परफॉर्मेंस देखा तो वे इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने फिल्म ‘देवदास’ में उन्हें गाने का मौका दे दिया।

एक इंटरव्यू में श्रेया ने कहा था, ” संजयजी ने मेरा पता लगाने की कोशिश की। मैं उस फोन कॉल को हमेशा याद रखूंगी। मुझे भरोसा नहीं हो रहा था कि ‘हम दिल दे चुके सनम’ के डायरेक्टर लाइन पर हैं और मुझसे बात कर रहे हैं।” श्रेया ने ‘देवदास’ में पांच गानें ‘सिलसिला ये चाहत का..’, ‘बैरी पिया…’ , ‘छलक-छलक…’, ‘मोरे पिया…’ और ‘दिल डोला रे…’ गाने गाए थे, जिन्हें खूब सराहना मिली थी।

श्रेया ‘ज़हर’, ‘परिणीता’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’, ‘विवाह’, ‘द किलर’, ‘हॉलिडे’, ‘ओम शांति ओम’, ‘जब वी मेट’, ‘3 इडियट्स’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘बोल बच्चन’, ‘पीके’, ‘कलंक’, ‘तान्हाजी: द अनसंग’ वॉरियर जैसी फिल्मों में गाने गा चुकी हैं। श्रेया अब तक 4 नेशनल और 16 फिल्मफेयर (10 साउथ फिल्मफेयर समेत) अपने नाम कर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES