ओप्पो का बड़ा नुकसान:कंपनी का FY20 में कुल घाटा बढ़कर 2,203 करोड़ रुपए हुआ,
March 4, 2021
बॉक्सम इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट:6 बार की वर्ल्डचैम्पियन मैरीकॉम सेमीफाइनल में पहुंची
March 4, 2021

महंगी हुई मैग्नाइट:तीन महीने में निसान ने दूसरी बार बढ़ाई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत,

महंगी हुई मैग्नाइट:तीन महीने में निसान ने दूसरी बार बढ़ाई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत, देखें वैरिएंट वाइज नई प्राइस लिस्टबढ़ोतरी सिर्फ चुनिंदा टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट्स की कीमतों में हुई है
नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वैरिएंट्स की कीमतें पहले जैसी ही हैं
मैग्नाइट निसान की सबसे लेटेस्ट सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है और अपनी कीमत और फीचर्स की वजह काफी पॉपुलर भी है। लॉन्चिंग के समय यह सेगमेंट की सबसे किफायती एसयूवी थी। हालांकि उस समय कंपनी ने इसे इंट्रोडक्टरी प्राइस के साथ लॉन्च किया था। जनवरी में कंपनी ने पहली बार इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की थी। अब, कंपनी ने तीन महीने में दूसरी बार कार की कीमत में बढ़ोतरी की है।

30 हजार रुपए तक महंगे हो गए हैं टर्बो वैरिएंट

बढ़ोतरी के बाद मैग्नाइट के XV टर्बो और XV टर्बो CVT वैरिएंट पहले की तुलना में 16,000 रुपए तक महंगे हो गए हैं जबकि XV टर्बो प्रीमियम (O) और XV प्रीमियम CVT (O) वैरिएंट पहले की तुलना में 26,000 रुपए महंगे हो गए हैं। XL टर्बो और XL टर्बो CVT की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है। दोनों वैरिएंट पहले की तुलना में 30,000 रुपए ज्यादा महंगे हो गए हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि कीमतों में बढ़ोतरी सिर्फ मैग्नाइट के चुनिंदा टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट्स में की गई है। नैचुरली एस्पिरेटेड (NA) पेट्रोल वैरिएंट में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। एंट्री-लेवल XE वैरिएंट पहले की तरह ही 5.49 लाख रुपए में मिलेगा। टॉप वैरिएंट XV प्रीमियम (O) टर्बो CVT वैरिएंट के लिए अब आपको 9.75 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे।निसान मैग्नाइट: इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन
निसान वर्तमान में 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। नैचुरली एस्पिरेटेड 72 पीएस और 96 एनएम का पावर-आउटपुट जनरेट करता है जबकि टर्बो इंजन 100 पीएस और 160 एनएम (सीवीटी के साथ 152 एनएम) का पावर-आउटपुट जनरेट करता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है जबकि टर्बो-पेट्रोल में सीवीटी ऑटोमैटिक का ऑप्शन भी मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES