ताज महल में बम की खबर झूठी निकली:पुलिस ने सर्च ऑपरेशन पूरा किया,
March 4, 2021
384 पॉइंट गिरकर 51,060 पर आया सेंसेक्स, एक्सिस बैंक का शेयर 2% नीचे
March 4, 2021

बंगाल-असम में टिकट की बारी:आज BJP कोर ग्रुप की बैठक में बंगाल की 60 से 91 सीटों पर फैसला

बंगाल-असम में टिकट की बारी:आज BJP कोर ग्रुप की बैठक में बंगाल की 60 से 91 सीटों पर फैसला होगा, ममता भी करेंगी उम्मीदवारों का ऐलानपश्चिम बंगाल और असम समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को भाजपा कोर ग्रुप की बैठक होने वाली है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्‌डा और बीएल संतोष समेत पार्टी के दूसरे नेता शामिल होंगे।

बैठक में नेताओं का बंगाल पर फोकस रहेगा, क्योंकि वहां 9 मार्च से पहले फेज के लिए नामांकन शुरू हो जाएगा और 27 मार्च को वोटिंग होगी। ऐसे में पार्टी के नेता दो से तीन फेज की सीटों पर प्रत्याशियों का फैसला कर देंगे। देर शाम तक 60 से 91 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी होने के आसार हैं। इधर, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कोलकाता में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगी। इसमें TMC अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी।

असम की सीटों पर भी होगा फैसला
भाजपा की बैठक में असम में पहले फेज में होने वाले चुनाव को लेकर भी पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। असम की 126 सीटों पर तीन चरण में चुनाव होंगे। 27 मार्च को पहले फेज की 47 सीटों के लिए मतदान होगा। 1 अप्रैल को दूसरे चरण में 39 सीटों पर और 6 अप्रैल को तीसरे चरण की 40 सीटों पर वोटिंग होगी।

राज्य के कोर ग्रुप के लीडर भी होंगे शामिल
बैठक में बंगाल और असम के कोर ग्रुप के नेता भी शामिल होंगे। बंगाल से प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और राज्य के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय शामिल होंगे। वहीं असम से मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, हेमंत बिश्व सरमा और प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास मौजूद रहेंगे।

बंगाल में 20 रैली करेंगे मोदी, 7 को ब्रिगेड मैदान जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में 20 और असम में 6 रैली करेंगे, जबकि गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का बंगाल में करीब 50-50 चुनावी रैलियां करने का शेड्यूल है। इसकी शुरुआत 7 मार्च को ब्रिगेड मैदान में मोदी की रैली से होगी। इस रैली के लिए BJP ने 10 लाख से ज्यादा लोग जुटाने का दावा किया है। इस दिन प्रधानमंत्री भाजपा के परिवर्तन् यात्रा के समापन समारोह को संबोधित करेंगे।

अब तक 3 बार बंगाल का दौरा कर चुके मोदी
पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा बंगाल चुनाव अभियान में पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। पीएम मोदी खुद पिछले एक महीने में 3 बार बंगाल का दौरा कर चुके हैं। इसके अलावा वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं।

बंगाल में पार्टियों की स्थिति
प्रदेश में अभी तृणमूल कांग्रेस की सरकार है। 2016 के चुनाव में TMC को 211 सीटें मिली थीं। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 42 में से 18 सीटें जीती थीं। इसलिए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने पूरा जोर लगा दिया है। इस बार का चुनाव TMC बनाम BJP हो गया है। यहां कांग्रेस, वामदलों और इंडियन सेकुलर फ्रंट के बीच गठबंधन तय है। फुरफुरा शरीफ के इंडियन सेकुलर फ्रंट को 30 सीटें दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES