हरियाणा के डिप्टी CM चौटाला बोले- मैं ये नहीं कहता कि तीनों कृषि कानून पूरी तरह ठीक हैं
March 4, 2021
पानीपत का मौसम:न्यूनतम तापमान में आई स्थिरता से गेहूं की फसल को फायदा,
March 4, 2021

पानीपत की ये कैसी पुलिस:एक गली छोड़ पुलिस खड़ी रही, दूसरी गली में बदमाश बाली झपटकर भागा

पानीपत की ये कैसी पुलिस:एक गली छोड़ पुलिस खड़ी रही, दूसरी गली में बदमाश बाली झपटकर भागा; सूचना दी तो पुलिस बोली- हमारा एरिया नहीं हैशहर में लगातार तीसरे दिन महिला से बाली लूट की घटना को दिया अंजाम
चांदनी बाग थाना क्षेत्र के साई बाबा चौक की घटना, बदमाश CCTV में कैद
शहर में तीन दिन से लगातार महिलाओं से बाली लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इसके बाद भी पुलिस बदमाशों के पकड़ने के बजाय एरिया को लेकर गंभीर है। चांदनी बाग थाना क्षेत्र के साई बाबा चौक पर बाइक सवार बदमाश ने महिला से बाली लूट ली। पास ही गली में खड़ी पुलिस को मामले की जानकारी दी तो पुलिस ने अपना एरिया न होने की बात कहकर बदमाश को पकड़ने का प्रयास तक नहीं किया। जिसका फायदा उठाकर बदमाश भाग निकला। लूट के बाद भागता बदमाश CCTV कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ केस दर्ज किया है।

साई बाबा चौक निवासी रजत कक्कड़ ने बताया कि वह दुकान चलाते हैं। बुधवार रात करीब 8 बजे उनकी मां राजरानी घर के बाद खड़ी पड़ोसी महिलाओं से बातें कर रही थीं। तभी पीछे से आए बाइक सवार ने उनकी माता के बायें कान की बाली लूट ली। उन्होंने शोर मचाकर कुछ दूरी तक बदमाश का पीछा किया, लेकिन वह भाग निकला।

पास की गली में लोगों ने बच्चा चोरी के शक में एक महिला को पकड़ा हुआ था। उस समय वहां पुलिस मौजूद थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को वारदात की जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने अपना एरिया न होने की बात कहकर बदमाश को पकड़ने का प्रयास नहीं किया। इसके बाद उन्होंने चांदनी बाग थाना पहुंचकर केस दर्ज कराया।

आता-जाता कैमरे में कैद हुआ बदमाश
रजत ने बताया कि बदमाश बाली लूटता हुआ तो नहीं दिख रहा, लेकिन गली में आता और जाता हुआ दिख रहा है। रात का समय और बाइक की लाइट जली होने के कारण उसका नंबर नहीं दिख रहा। उन्होंने CCTV की फुटेज पुलिस को सौंपी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES