नहीं रुक रही वारदातें:इंडस्ट्री एरिया में 2 थाने, 4 पुलिस चौकी, इसके बावजूद 2 लोगों को चाकू मार लूटा
March 4, 2021
बंगाल-असम में टिकट की बारी:आज BJP कोर ग्रुप की बैठक में बंगाल की 60 से 91 सीटों पर फैसला
March 4, 2021

ताज महल में बम की खबर झूठी निकली:पुलिस ने सर्च ऑपरेशन पूरा किया,

ताज महल में बम की खबर झूठी निकली:पुलिस ने सर्च ऑपरेशन पूरा किया, फोन कर बम रखने की धमकी देने वाले की पहचान हुईताज महल में बम की खबर फर्जी निकली। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के बाद यह जानकारी दी। ताज परिसर को पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया गया है। पुलिस का कहना है कि फोन कर बम रखने की धमकी देने वाली की पहचान हो गई है। उसने फिरोजाबाद से कॉल किया था।

इससे पहले पर्यटकों को बाहर निकालकर ताज महल के दोनों दरवाजे बंद कर दिए गए। आगरा पुलिस की बम डिस्पोजल टीम ने ताज महल की चेकिंग की। यहां कोई विस्फोटक नहीं मिला। पुलिस ने बताया, ‘बम रखने की सूचना किसी अज्ञात व्यक्ति ने 112 नंबर पर दी। उसने कहा कि सैनिक भर्तियों में गड़बड़ियां हो रही हैं। इसकी वजह से उसकी भर्ती नहीं हो पाई। उसने ताज महल में बम रख दिया है। कुछ देर में फट जाएगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES