टेस्टिंग में धोखाधड़ी:गुड़गांव की लैब में कोरोना की टेस्टिंग में धोखाधड़ी की जांच रिपोर्ट तलबगुरुग्राम स्थित एसआरएल लैब के खिलाफ कोरोना की टेस्टिंग में धोखाधड़ी के मामले पर हाईकोर्ट ने बुधवार को सरकार से जांच का स्टेट्स बताने के निर्देश दिए हैं। जस्टिस हरिपाल वर्मा की खंडपीठ ने 28 अप्रैल के लिए अगली सुनवाई तय की है।
एसआरएल लैब की तरफ से याचिका दायर कर उनके खिलाफ 9 जुलाई 2020 को डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट व धोखाधड़ी के तहत दर्ज एफआईआर को खारिज किए जाने की मांग की है। याचिका में कहा कि टेस्टिंग को लेकर एमओयू साइन हुआ था। वहीं, कंपनी ने कोरोना के 1522 टेस्ट किए थे। इनमें से 44 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। रोहतक में 15 सैंपल की जांच की गई तो सभी सैंपल नेगेटिव पाए गए।