अफगानिस्तान में 3 महिला पत्रकारों की हत्या:अज्ञात हमलावर ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई
March 4, 2021
वियतनाम में अनोखा मामला:12वीं मंजिल से फिसली बच्ची, ड्राइवर की गोद में गिरी
March 4, 2021

एलन मस्क की फ्लाइट में शामिल होने का मौका:8 यात्रियों को चांद पर फ्री में ले जाएंगे

एलन मस्क की फ्लाइट में शामिल होने का मौका:8 यात्रियों को चांद पर फ्री में ले जाएंगे जापानी अरबपति युसाकू मेजावा, स्पेस फ्लाइट की 8 सीटें खरीदीएलन मस्क की 2023 में चांद पर जानी वाली स्पेसएक्स फ्लाइट के लिए जापान के अरबपति युसाकू मेजावा ने आम लोगों से नाम मांगे हैं। बकौल युसाकू, उन्होंने फ्लाइट की 8 सीटें खरीद लीं हैं, जिसमें वह चुने हुए लोगों को साथ ले जाना चाहते हैं।

जापान के फैशन टायकून युसाकू ने सोशल मीडिया पर एक लिंक भी शेयर किया है, जिसमें आवेदन की तमाम जानकारियां हैं। उन्होंने कहा है- ‘मैं चाहता हूं कि सभी प्रकार के बैकग्राउंड से लोग इस ट्रिप का हिस्सा बनें।’

युसाकू ने कहा है कि वे सभी लोगों की यात्रा के लिए भुगतान करेंगे। युसाकू के मुताबिक, ‘आवेदकों को दो मानदंड पूरे करने होंगे। वे जिस काम में भी हैं, उसे इस तरह आगे बढ़ाना होगा जिससे समाज और दूसरे लोगों की मदद हो सके।

साथ ही उन्हें अन्य सदस्यों का भी समर्थन करना होगा, जो समान आकांक्षाओं को रखते हैं।’ बता दें 2018 में युसाकू ने घोषणा की थी कि वे टिकट खरीदने वाले पहले प्राइवेट पैसेंजर हैं। हालांकि उन्होंने कितना भुगतान किया, ये नहीं बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES