अफगानिस्तान में 3 महिला पत्रकारों की हत्या:अज्ञात हमलावर ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई, भारतीय सीरियल्स की अफगानिस्तानी डबिंग करती थीं तीनो पत्रकारअफगानिस्तान में तीन महिला पत्रकारों की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। तीनों की हत्या दो अलग-अलग हमलों में हुई। ये महिलाएं एनिकास टीवी के लिए काम करती थीं। चैनल के निदेशक जलमई लतीफी ने बताया कि तीनों प्रसिद्ध भारतीय नाटकों और सीरियल्स को अफगानिस्तान की स्थानीय भाषाओं में ट्रांसलेट और डब किया करती थीं।
चश्मदीदों के मुताबिक पहली घटना जलालाबाद की है जब सादिया और शहनाज नाम की महिला मीडियाकर्मी घर के बाहर टहल रही थीं उसी वक्त अज्ञात हमलावर ने उनके ऊपर गोलियों की बरसात कर दी। दोनों महिला मीडियाकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना भी इसी शहर की है जहां मीडियाकर्मी मुरसल हबीबी को गोली मार दी गई।
बता दें कि एक महिला एक्टिविस्ट मलालाई मैवाड़ की 10 दिसंबर 2020 को उनके ड्राइवर के साथ गोलीमारकर हत्या कर दी गई थी।